Search

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण तीसरी बार संसद रत्न से होंगे सम्मानित

Jamshedpur : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो का चयन संसद रत्न पुरस्कार-2025 के लिए किया गया है. वह तीसरी बार संसद रत्न पुरस्कार से नवाजे जायेंगे. इस पुरस्कर के लिए विद्युत वरण महतो के अलावी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत देश के 17 सांसदों का चयन किया गया है. जुलाई के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में चयनित सफी सांसदों को पुरस्कृत किया जायेगा. सांसद विद्युत वरण महतो 16वीं व 17वीं लोकसभा में भी संसद रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किये जा चुके हैं. यह पुरस्कार संसद में सक्रियता, बहस में भागीदारी, प्रश्न पूछने और विधायी कामकाज में योगदान के आधार पर दिया जाता है. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर की अध्यक्षता में गठित जूरी कमेटी ने पुरस्कर के लिए 17 उत्कृष्ट सांसदों का चयन किया है. इसके साथ ही चार सांसदों को संसदीय लोकतंत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा. इनमें भर्तृहरि महताब (भाजपा), सुप्रिया सुले (एनसीपी-पवार), एनके प्रेमचंद्रन (आरएसपी) व श्रीरंग अप्पा बारणे (शिवसेना) शामिल हैं.
Follow us on WhatsApp