Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : स्टील सिटी, क्लीन सिटी एवं ग्रीन सिटी के नाम से प्रसिद्ध लौहनगरी जमशेदपुर की
सड़कें कभी साफ सुथरी और चमकदार हुआ करती
थी. वर्तमान में इसकी स्थिति बद से बदतर हो गई
है. सड़क की नियमित मरम्मत को लेकर ना तो टाटा स्टील
यूआईएसएल गंभीर है और ना जिला प्रशासन कोई पहल कर रहा
है. मुख्य
सड़कों पर बने
गढ्ढों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना
पड़ रहा
है. वहीं
सड़क के आधे भाग पर फैले
कीचड़ व गाद से आने जाने वाले लोग और वाहन चालक परेशान
हैं. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-block-level-health-fair-organized-in-community-health-center/">चाकुलिया
: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित सड़क पर चलने में डर लगता है : रवींद्र सिंह रिंकू
[caption id="attachment_759134" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/JSR-RINKU.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> रवींद्र सिंह रिंकू.[/caption] साकची निवासी बिरसा खालसा दल के अध्यक्ष रवींद्र सिंह रिंकू ने कहा कि आज के समय में जमशेदपुर की
सड़कों पर चलने में डर लगता
है. एक तो शहर के मुख्य
सड़कों पर
गढ्ढे हैं. वहीं
सड़क के आधे भाग पर
कीचड़ व गाद फैला हुआ
है. सड़कों पर ट्रैफिक ज्यादा रहता
है. कीचड़ की सफाई एवं
सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही
है. शहर की मुख्य
सड़क कालीमाटी रोड की बीत करें तो
सड़क पर
गढ्ढे तो है हीं,
सड़क के आधे भाग पर
कीचड़ फैला हुआ
है. इसके कारण पैदल चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना
पड़ रहा
है. रिंकू ने कहा कि टाटा स्टील द्वारा जल्द
सड़क की मरम्मत नहीं
करायी गयी तो बिरसा खालसा दल आंदोलन
करेगा. बरसात के बाद की जाएगी मरम्मत : टीएसयूआइएसएल
वहीं इस संबंध में टाटा स्टील
यूआइएसएल (टीएसयूआइएसएल) प्रबंधन ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण
सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए
हैं. शहर की
सड़कों पर हुए गड्ढों का आकलन किया जा रहा
है. बरसात के थमते ही
सड़कों की मरम्मत
करायी जाएगी. वहीं
सड़कों पर फैले
कीचड़ व गाद की जल्द सफाई कराने की बात
टीएसयूआइएसएल ने कही
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment