Search

जमशेदपुर : मुखी समाज ने संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर को जयंती पर किया नमन

Jadugora : जादूगोड़ा की यूसिल कॉलोनी स्थित मुखी समाज के कार्यालय में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई. सदस्यों ने डॉ अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान केक भी काटा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिला उपाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री सदस्य टिक्की मुखी ने की. समारोह को संबोधित करते हुए टिक्की मुखी ने झारखंड सरकार से निजी क्षेत्र में भी नौकरियों में दलितों को आरक्षण दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश को संविधान के रूप में एक सामाजिक संरचना दी है. उन्होंने लोगों से बाबा साहेब के बताए मार्ग पर  चलने व उनके आदर्श को आत्मसात करने की अपील की. मौके पर उमेश मुखी, राकेश बेहरा, लोलिन मुखी, राकेश मुखी, विनोद पत्रो, शिवम मानी, मुनना, गांधी कर्मकार, मृणाल महतो, अशोक सिंह, भोलू सिंह आदि मोजूद रहे. यह भी पढ़ें : नेता">https://lagatar.in/leader-of-opposition-babulal-marandis-phone-call-was-ignored-by-deoghar-sp/">नेता

प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के फोन को देवघर एसपी ने किया नजरअंदाज
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp