Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : मानगो में नगर निगम ने रविवार को स्ट्रीट लाइट ठीक कराने का अभियान चलाया. कई इलाकों में दर्जन भर से अधिक स्ट्रीट लाइटें ठीक कराई गईं. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान भी थे. जो स्ट्रीट लाइटें फ्यूज हो गई थीं, उन्हें चेंज कराया गया.
इसे भी पढ़ें : देवघर में अपराधियों ने फिर दिखाई धमक, दिनदहाड़े फायरिंग
इन इलाकों की ठीक कराई गई स्ट्रीट लाइट
जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14, फजल कॉलोनी, हमजा रोड, जवाहर नगर रोड नंबर 13, प्रोफेसर कॉलोनी और वारिस कॉलोनी. कुछ स्ट्रीट लाइटों का कार्बन खराब हो गया था. उसे भी ठीक कराया. इस मौके पर उनके साथ वारिस पिया वेलफेयर कमेटी के आबिद हुसैन, मोहम्मद इसरार खान, राजू, मुन्ना आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]