Search

जमशेदपुर : मानगो में पार्किंग शुल्क वसूलने की तैयारी कर रहा नगर निगम

Jamshesdpur (Mujtaba Haider Rizvi) : साकची और बिष्टुपुर की तरह मानगो में भी सड़क किनारे पार्किंग बनाई जाएगी. छह स्थानों पर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव है. यहां लोगों को अपने वाहन खड़े करने के एवज में पार्किंग शुल्क देना होगा. इसके लिए तैयारी चल रही है. मानगो नगर निगम की टीम ऐसे इलाकों का सर्वे कर रही है, जहां पार्किंग बनाई जानी है. अभी जो खाका तैयार हुआ है, उसमें मानगो चौक, डिमना चौक, पारडीह चौक, मानगो गांधी मैदान, डिमना चौक में सुमन होटल के पास का इलाका आदि में पार्किंग बनाई जाएगी. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-vulture-sight-the-gang-grabbing-the-plot-on-the-wall-of-goodness/">सरायकेला

: “नेकी की दीवार” पर भूखंड कब्जाने वाले गैंग की पड़ी गिद्ध दृष्टि 

पार्किंग का होगा टेंडर

नगर निगम इलाकों में पार्किंग का टेंडर देगा. टेंडर लेने वाले ठेकेदार पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों से शुल्क की वसूली करेंगे. माना जा रहा है कि पार्किंग की वसूली शुरू हो जाने से मानगो नगर निगम की आमदनी में इजाफा होगा. साथ ही जो ठेकेदार टेंडर लेंगे उन्हें भी आर्थिक लाभ होगा. लेकिन जनता को जेब ढीली करनी पड़ेगी. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-worship-pandal-will-be-made-in-the-form-of-lord-shiva-chandanpur-in-bengal-will-be-electrically-decorated/">चाईबासा

: भगवान शिव के स्वरूप का बनेगा पूजा पंडाल, बंगाल के चंदनपुर की होगी विद्युत सज्जा 

यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने का दावा

मानगो नगर निगम का दावा है कि वह यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा है. इसीलिए सड़क के किनारे पार्किंग बनाई जा रही है. जबकि शहर में सड़क किनारे पार्किंग बनाने का विरोध हुआ है. विशेषज्ञों का मानना है पार्किंग स्थल कायम करने से नगर निकाय की आमदनी भले ही बढ़ गई हो, लेकिन सड़क किनारे पार्किंग से सड़क संकरी हो जाती है और जाम लगते हैं. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-education-of-200-children-based-on-one-government-and-one-para-teacher/">चांडिल

: एक सरकारी व एक पारा शिक्षक के भरोसे 200 बच्चों की शिक्षा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp