Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : मानगो के गांधी मैदान से नगर निगम के आदेश पर शुक्रवार को सब्जी की दुकानें हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है. मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर फोर्स और जेसीबी लेकर गांधी मैदान पहुंचे और सभी दुकानदारों को दुकानें हटाने का आदेश दिया. इसके बाद एक-एक कर लोगों ने अपनी दुकानें हटाने शुरू कर दी. नगर निगम के सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार का कहना है की सब्जी बेचने वाले यह लोग डिमना डिवाइडर से आए थे. यह लोग डिमना डिवाइडर में सब्जी की दुकान लगा सकते हैं. या फिर मानगो नगर निगम द्वारा बनाई गई सब्जी मार्केट में जा सकते हैं. इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/retired-high-court-judge-amit-kumar-gupta-appointed-as-new-chairman-of-jharkhand-state-electricity-regulatory-commission/">हाईकोर्ट
के रिटायर्ड जज अमित कुमार गुप्ता बने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के नये चेयरमैन
: साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में उपायुक्त से मिले सौ फरियादी
के रिटायर्ड जज अमित कुमार गुप्ता बने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के नये चेयरमैन
यह सब्जी मार्केट नदी के किनारे है
नगर निगम के आदेश के बाद दुकानों को हटाने का सिलसिला जारी है. दुकानदार खुद ही दुकान हटा रहे हैं. एक दुकानदार रमेश कुमार ने बताया कि वह पहले डिमना डिवाइडर में सब्जी बेचता था.अब डिवाइडर में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. ऐसे में वह डिवाइडर में कैसे सब्जी बेचेंगे. डिवाइडर के पास कोई जगह नहीं है, जो जगह खाली थी वहां किसी न किसी ने दुकान लगा रखी है. अब देखना है कि उन्हें कहां बैठना है. उनका कहना है कि जहां भी जगह मिलेगी. वहां वह लोग बैठ जाएंगे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-hundreds-of-complainants-met-the-deputy-commissioner-in-the-weekly-janata-milan-program/">सरायकेला: साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में उपायुक्त से मिले सौ फरियादी











































































Leave a Comment