: तीसरे मताधिकार एवं नगर निगम निर्माण को लेकर बन रही डॉक्यूमेंट्री लेकिन जिस जमीन पर भवन का नक्शा पारित किया गया है वह जमीन रेलवे की है. जिसका खाता संख्या 415, प्लॉट नंबर 1500 (रकबा 0.00035 एकड़) है. इसी तरह खाता संख्या 370, प्लॉट नंबर 1501 सीताराम अग्रवाल अवैध दखलकार श्याम महाराज के नाम पर दर्ज है. जबकि खाता संख्या 396, प्लॉट नंबर 1502 मो. हनीफ के नाम पर दर्ज है. जिसका वार्ड नंबर 14 मौजा जुगसलाई है. सदन कुमार ठाकुर ने बताया कि पारित किए नक्शा पर सक्षम अधिकारी का हस्ताक्षर 21 अक्टूबर 1997 को किया गया है. जबकि नक्शा का परमिट संख्या-10 दिनांक 02 अप्रैल 1990 एवं परमिट संख्या 601 दिनांक 07 अक्टूबर 1994 दर्ज है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-view-of-the-increasing-level-of-air-pollution-in-the-city-there-is-a-demand-to-establish-an-air-quality-index/">जमशेदपुर
: शहर में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए एयर क्वालिटी इंडेक्स स्थापित करने की मांग
व्यावसायिक इस्तेमाल से राजस्व की क्षति
सदन कुमार ठाकुर ने बताया कि नक्शा जिस उद्देश्य से पारित किया गया. उसके विपरीत होटल मालिक के द्वारा उसका व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है. जबकि होल्डिंग टैक्स वह दुकान, मकान एवं लॉज का दे रहा है. इससे सरकार को राजस्व का भारी नुकशान हो रहा है. उन्होंने रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग से जांच कराकर अवैध भवन को तोड़ने तथा कानूनी कार्रवाई की मांग की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-deo-holds-meeting-with-office-bearers-regarding-enrollment-in-navodaya-vidyalaya/">जमशेदपुर: नवोदय विद्यालय में नामांकन को लेकर डीईओ ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक [wpse_comments_template]

Leave a Comment