Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर में मुस्लिम समुदाय का त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सुबह शहर के मस्जिदों एवं ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने पूरी अकीदत के साथ नमाज अदा की. इस दौरान मानगो, साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, परसुडीह, टेल्को समेत पूरे शहर के मस्जिद और ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई. इस अवसर पर मुल्क में अमन शांति की विशेष दुआ की गई. इसके बाद समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर त्यौहार की बधाइयां दी और मुस्लिम समुदाय के लोग अपने मरहूमों के लिए माफिरत की दुआ करने कब्रिस्तान गए. वहां से लौटकर अपने घर पहुंचे. इसके बाद बकरे की कुर्बानी दी गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा स्टील : एजीएम के प्रस्तावों को लेकर मंगाई गई ई-वोटिंग
त्यौहार के बीच तैनात रही पुलिस
यह त्याग और बलिदान का त्यौहार इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत को अदा करने के लिए किया जाता है. हर मुसलमान जो हैसियत रखता है वह अल्लाह की राह में कुर्बानी करता है. इस अवसर पर मस्जिदों एवं ईदगाहों के आसपास काफी गहमा-गहमी देखी गई. बच्चे भी रंग-बिरंगे आकर्षक कपड़ों में तैयार होकर ईदगाह पहुंचे थे. इधर, त्योहार को शांतिपूर्व तरीके से संपन्न कराने के लिए शहर में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त करती रही. वहीं धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस क्षेत्र की पेट्रोलिंग कर सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी. बकरीद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.
Leave a Reply