: टाटा स्टील : एजीएम के प्रस्तावों को लेकर मंगाई गई ई-वोटिंग
Jamshedpur : मुस्लिम समाज ने धूमधाम से मनाई बकरीद, ईदगाह में हुई सामूहिक नमाज

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर में मुस्लिम समुदाय का त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सुबह शहर के मस्जिदों एवं ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने पूरी अकीदत के साथ नमाज अदा की. इस दौरान मानगो, साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, परसुडीह, टेल्को समेत पूरे शहर के मस्जिद और ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई. इस अवसर पर मुल्क में अमन शांति की विशेष दुआ की गई. इसके बाद समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर त्यौहार की बधाइयां दी और मुस्लिम समुदाय के लोग अपने मरहूमों के लिए माफिरत की दुआ करने कब्रिस्तान गए. वहां से लौटकर अपने घर पहुंचे. इसके बाद बकरे की कुर्बानी दी गई. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-e-voting-invited-for-agm-proposals/">Jamshedpur
: टाटा स्टील : एजीएम के प्रस्तावों को लेकर मंगाई गई ई-वोटिंग
: टाटा स्टील : एजीएम के प्रस्तावों को लेकर मंगाई गई ई-वोटिंग
Leave a Comment