Search

Jamshedpur : बार एसोसिएशन की वोटर लिस्ट से कई अधिवक्ताओं का नाम गायब

  • रिटर्निंग ऑफिसर का नाम जोड़ने से इंकार, स्टेट बार काउंसिल में शिकायत
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए बनी वोटर लिस्ट से कई अधिवक्ताओं का नाम गायब है. जिसके कारण वैसे अधिवक्ता मतदान करने से वंचित रह जाएंगे. शुक्रवार को इस मामले को लेकर बार एसोसिएशन चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर के सात कई अधिवक्ताओं की बकझक हुई. अधिवक्ता बलराम दास ने बताया कि एक वर्ष पहले अगस्त 2023 में उन्होंने सदस्यता शुल्क जमा किया था. लेकिन वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है. जबकि स्टेट बार काउसंल की ओर से भेजी गई सूची में उनका नाम है. उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर बीरेंद्र सिंह पर जान बूझकर नाम हटाने का आरोप लगाया. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-police-stopped-the-vehicles-of-bjp-workers-going-to-ranchi-at-marine-drive-there-was-hesitation/">Jamshedpur

: रांची जा रहे भाजपाइयों की गाड़ियों को पुलिस ने मरीन ड्राइव में रोका, बकझक
इस मामले को लेकर जब वे कोर्ट के रजिस्ट्रार के यहां शिकायत करने पहुंचे तो वहां उन्हें बताया गया कि रिटर्निंग ऑफिसर के यहां शिकायत दर्ज कराएं. लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने शिकायत पत्र लेने से इंकार कर दिया. अधिवक्ता बलराम दास ने बताया कि उन्होंने स्टेट बार काउंसिल को ई-मेल से अपनी शिकायत दर्ज करायी है. कहा कि उनके अलावे कई अन्य अधिवक्ताओं का नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया गया है. ज्ञातव्य हो कि जिला बार एसोसिएशन के 16 पदों के लिए 24 अगस्त को चुनाव होना है. इसके लिए 66 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हैं. इसे भी पढ़ें :  Chandil">https://lagatar.in/chandil-rain-is-disrupting-the-search-operation-no-trace-of-trainee-aircraft-found-yet/">Chandil

: सर्च ऑपरेशन में बारिश डाल रही खलल, अबतक नहीं मिला ट्रेनी एयरक्राफ्ट का कोई सुराग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp