Search

जमशेदपुर : नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने 1200 मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक का किया वितरण

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : नाम्या स्माइल फाउंडेशन व रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पोटका प्रखंड के परियोजना बालिका +2 उच्च विद्यालय पोटका तथा गिरी भारती उच्च विद्यालय हल्दीपोखर में छात्राओं को पीरियड वर्कशॉप के माध्यम से शिक्षित करने का प्रयास किया गया है. इस कार्यशाला में 1200 से ज्यादा छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. उनके बीच जोहार पीरियड्स अभियान के तहत मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक का वितरण किया गया. संस्था के सदस्य रिशु रंजन, ध्वनि अडेसरा, प्रथमा बसु ने मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक के माध्यम से छात्राओं को माहवारी और उससे जुड़े सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-three-day-diwali-fair-in-singhbhum-chamber-from-18/">जमशेदपुर

: सिंहभूम चैम्बर में तीन दिवसीय दीवाली मेला 18 से

माहवारी के प्रति बच्चियों को शिक्षित करने की जरूरत - कुणाल षाड़ंगी

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि माहवारी को लेकर आज भी समाज में लोग खुल कर बात करने को तैयार नहीं हैं. इसमें अब बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस बदलाव की शुरूआत माहवारी के प्रति बच्चियों को शिक्षित और जागरूक करके ही की जा सकती है. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका कन्हैयालाल किस्कू, नवनीत सिंह, पिंकी दिव्या लाकड़ा, शर्मिष्ठा मंडल, निधि लाकड़ा, संगीता जोजो, अमर कुमार, संगीता सरदार, कमल कृष्णा मंडल, अनूप कुमार, मोनालिसा महापात्र, सुशांत कुमार मंडल, जीनत बेगम अंसारी, अमरनाथ शर्मा, संजू शर्मा, एसएस सिंह, अभय कुमार, संस्था के अलीशा एंथोनी, निधि केडिया, सतप्रीत सिंह, सचिन गोप, पीयूष गोस्वामी सहित कई सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp