: सिंहभूम चैम्बर में तीन दिवसीय दीवाली मेला 18 से
जमशेदपुर : नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने 1200 मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक का किया वितरण
Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : नाम्या स्माइल फाउंडेशन व रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पोटका प्रखंड के परियोजना बालिका +2 उच्च विद्यालय पोटका तथा गिरी भारती उच्च विद्यालय हल्दीपोखर में छात्राओं को पीरियड वर्कशॉप के माध्यम से शिक्षित करने का प्रयास किया गया है. इस कार्यशाला में 1200 से ज्यादा छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. उनके बीच जोहार पीरियड्स अभियान के तहत मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक का वितरण किया गया. संस्था के सदस्य रिशु रंजन, ध्वनि अडेसरा, प्रथमा बसु ने मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक के माध्यम से छात्राओं को माहवारी और उससे जुड़े सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-three-day-diwali-fair-in-singhbhum-chamber-from-18/">जमशेदपुर
: सिंहभूम चैम्बर में तीन दिवसीय दीवाली मेला 18 से
: सिंहभूम चैम्बर में तीन दिवसीय दीवाली मेला 18 से

Leave a Comment