Search

जमशेदपुर: नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने कॉन्वेंट की छात्राओं के बीच किया मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक का वितरण

Raj Laxmi Jamshedpur : नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने आज सोमवार को सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में 660 छात्राओं के बीच मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक का वितरण किया. जोहार पीरियड्स अभियान के तहत कॉमिक बुक का वितरण किया जा रहा है. संस्था की सदस्य ध्वनि अडेसरा और गर्विता टौंक ने मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक बुक एवं जोहार पीरियड्स वीडियो के माध्यम से छात्राओं को माहवारी से संबंधित जानकारी दी. इसे भी पढ़ें:  शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-28-march-2022/">शाम

की न्यूज डायरी।।28 MAR।।अब लीज की जमीन का हस्तांतरण।।मनी लाउंड्रिंग केसःबंधु दोषी।।प्रमोद सावंत दूसरी बार बने गोवा के सीएम।।बीरभूम में हिंसा,विधानसभा में हाथापाई।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

बच्चियों को शिक्षित व जागरूक करके ही बदलाव संभव

इस दौरान छात्राओं से बातचीत करते हुए संस्था की सदस्य निकिता मेहता ने कहा कि माहवारी को लेकर आज भी समाज में लोग खुल कर बात करने को तैयार नहीं हैं. इसमें अब बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस बदलाव की शुरुआत माहवारी के प्रति बच्चियों को शिक्षित और जागरूक करके ही की जाएगी.

लोगों में व्याप्‍त झिझक खत्म करना है फाउंडेशन का लक्ष्य

माहवारी जैसे विषय पर बातचीत करने के लिये समाज में हिचक को समाप्त करने के लिये यह अभियान चलाया जा रहा है. इस मुद्दे पर समाज की सोच बदलने के लिये मेंस्ट्रूपीडिया के साथ नाम्या फाउंडेशन हाथ मिलाकर काम कर रही है. इस दौरान निकिता मेहता, निर्मल कुमार एवं स्कूल के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-as-soon-as-the-work-of-suspension-of-mango-bridge-started-the-police-lost-their-sweat-in-removing-it/">जमशेदपुर

: मानगो पुल की मरम्मत का काम शुरू होते ही लगा जाम, इसे हटाने में पुलिस के छूटे पसीने

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp