: पोटका में अवैध बालू एवं स्टोन चिप्स ले जा रहे नौ हाईवा जब्त, पांच लाख जुर्माना लगाया
महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा
कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि पुराने कपड़े तथा फ्लैक्स प्राप्त होने पर उससे पर्यावरण अनुकूल बरसाती एवं थैलों का निर्माण किया जाएगा. ताकि पर्यावरण संरक्षण पर संस्था आम जनों को जोड़ कर,प्लास्टिक मुक्त भारत में अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह कर सकें.कुणाल षाड़गी जी ने यह भी जानकारी दी कि जो भी लोग फ्लैक्स और पुराने कपड़े देना चाहते हैं. वे संस्था के मोबाइल नंबर 8797081897 पर सम्पर्क या व्हाट्सएप कर सकते है. थैला का निर्माण महिलाएं करेंगी. जिससे उन्हें रोजगार उपलब्ध हो सके. प्रेस वार्ता में निधि केडिया, रोशन अग्रवाल, इंदरजीत सिंह, राज मिश्रा, राहुल तिवारी, सत्प्रीत सिंह उपस्थित रहे थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-hirom-of-dimna-chowk-dies-during-pilgrimage-in-himachal-pradesh/">जमशेदपुर:डिमना चौक के हरिओम की हिमाचल प्रदेश में तीर्थयात्रा के दौरान मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment