Search

जमशेदपुर : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नाम्या स्माइल फाउंडेशन की पहल, शहरवासियों से मांगे पुराने कपड़े व फ्लैक्स

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए शहर के जिम्मेदार नागरिकों, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों एवं अन्य लोगों से सहयोग की अपील की. संस्था ने प्रतिबंधित प्लासिट्क एवं फ्लैक्स संस्था को दान करने की अपील की. जिससे जरूरतमंदों के लिए बरसाती एवं पर्यावरण अनुकूल थैला का निर्माण किया जा सके. इसकी जानकारी नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़गी ने जानकारी दी. उन्होंने फ्लैक्स प्रिन्टिंग दुकानदारों से अपील की है कि वो पुराने फ्लैक्स और पुराने कपड़े संस्था को दे. संस्था द्वारा उन फ्लैक्स से बरसाती एवं कपड़ों के थैलो का निर्माण किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदुपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-nine-highways-carrying-illegal-sand-and-stone-chips-seized-in-potka-fined-five-lakhs/">जमशेदुपुर

: पोटका में अवैध बालू एवं स्टोन चिप्स ले जा रहे नौ हाईवा जब्त, पांच लाख जुर्माना लगाया

महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा 

कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि पुराने कपड़े तथा फ्लैक्स प्राप्त होने पर उससे पर्यावरण अनुकूल बरसाती एवं थैलों का निर्माण किया जाएगा.  ताकि पर्यावरण संरक्षण पर संस्था आम जनों को जोड़ कर,प्लास्टिक मुक्त भारत में अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह कर सकें.कुणाल षाड़गी जी ने यह भी जानकारी दी कि जो भी लोग फ्लैक्स और पुराने कपड़े देना चाहते हैं. वे संस्था के मोबाइल नंबर 8797081897 पर सम्पर्क या व्हाट्सएप कर सकते है. थैला का निर्माण महिलाएं करेंगी. जिससे उन्हें रोजगार उपलब्ध हो सके. प्रेस वार्ता में निधि केडिया, रोशन अग्रवाल, इंदरजीत सिंह, राज मिश्रा, राहुल तिवारी, सत्प्रीत सिंह उपस्थित रहे थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-hirom-of-dimna-chowk-dies-during-pilgrimage-in-himachal-pradesh/">जमशेदपुर:

डिमना चौक के हरिओम की हिमाचल प्रदेश में तीर्थयात्रा के दौरान मौत
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp