Jamshedpur (Sunil Pandey) : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-2022 का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में जमशेदपुर के नारायणा इंस्टीच्यूट के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन रहा. इंस्टीच्यूट का छात्र आयुष कुमार झा झारखंड टॉपर बना है. उसका ऑल इंडिया रैंक 193 है. जबकि ईडब्ल्यूएस रैंक नौ है. वहीं इंस्टीच्यूट की एक अन्य छात्रा महिमा कुमारी को ओबीसी कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 4133 प्राप्त हुआ है. उक्त परीक्षा में इंस्टीच्यूटच के अन्य छात्र भी सफल हुए हैं. छात्रों की सफलता पर गौरवांवित इंस्टीच्यूट के जमशेदपुर सेंटर के निदेशक श्याम भूषण ने बताया कि नारायणा आईआईटी/नीट एकेडमी पूरी गुणवत्ता के साथ तैयारी करवाती है. शिक्षकों की टीम पूरी ईमानदारी के साथ विषयों की गहनाता से तैयारी करवाती है. साथ ही प्रत्येक सप्ताह ऑल इंडिया लेबल पर छात्रों की तैयारी परखी जाती है. उक्त परीक्षा के बाद संस्थान की ओर से छात्रों को उनकी तैयारी का रैंक प्रदान किया जाता है. उसी आधार पर छात्र अपना ऑल इंडिया रैंक का आंकलन करते हुए बेहतर तैयारी को अंजाम देते हैं.
इसे भी पढ़ें : महिला">https://lagatar.in/world-literacy-day-celebrated-in-nss-bed-unit-at-womens-college-chaibasa/">महिला
कॉलेज चाईबासा में एनएसएस बीएड यूनिट में मना विश्व साक्षरता दिवस कट ऑफ घटा है
सेंटर के निदेशक श्याम भुषण ने बताया कि इस बार का रिजल्ट पिछले वर्ष के मुकाबले थोड़ा गिरा है. पिछली बार छात्रों का कट ऑफ मार्क्स अच्छा रहा था. लेकिन इस बार थोड़ी गिरावट हुई है. इसके लिए छात्रों को भी आत्मावलोकन करने तथा इसमें सुधार की जरूरत है. श्याम भूषण ने कोरोना संक्रमण काल को परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि संक्रमण काल में इंस्टीच्यूट के छात्रों को घरों पर तैयारी करने का भरपूर समय मिला. साथ ही ऑनलाइन मोड में इंस्टीच्यूट भी छात्रों की हर पल मदद में तत्पर रहा. उन्होंने आगामी जेईई- 22 में भी इंस्टीच्यूट के छात्रों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी. निदेशक ने नीट में सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-md-reaches-the-city-bonus-may-be-announced-on-friday/">जमशेदपुर:
टाटा स्टील के एमडी पहुंचे शहर, शुक्रवार को हो सकता है बोनस समझौते पर हस्ताक्षर [wpse_comments_template]
Leave a Comment