Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में गुरुवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया. इस दौरान स्कूल के छात्रों ने पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए विभिन्न पहल की. चूंकि प्लास्टिक प्रदूषण व्रतमान में सबसे गंभीर पर्यावरणीय मुद्दों में से एक बन गया है. नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने पेपर बैग वितरण के साथ-साथ प्लास्टिक बैग के उपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-panchayat-representatives-angry-with-the-working-style-of-the-head-of-todanghatu-held-a-meeting/">जगन्नाथपुर
: तोडांगहातु के मुखिया की कार्यशैली से नाराज पंचायत प्रतिनिधियों ने की बैठक छात्रों द्वारा बनाए गए, पेपर बैग स्थानीय बाजार में दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं और फल विक्रेताओं को वितरित किए गए. दुकानदारों ने स्कूल के इस प्रयास की सराहना की. इस दौरान शिक्षकों द्वारा छात्रों को पौधे लगाने, पर्यावरण पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने और बर्ड फीडर तैयार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल ने की पर्यावरण संरक्षण की पहल

Leave a Comment