Search

Jamshedpur : गोपाल मैदान में राष्ट्रीय करम महोत्सव 15 सितम्बर को, राज्यपाल होंगे अतिथि

  • समाज के चिकित्सकों को कुड़मी रत्न से किया जाएगा सम्मानित
Jamshedpur (Sunil Pandey) : कुड़मी सेना की ओर से गोपाल मैदान में राष्ट्रीय करम महोत्सव का आयोजन 15 सितंबर को किया जाएगा. इस संबंध में केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने बताया कि करम महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. इस बार झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि होंगे. केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुएल उरांव तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-workshop-on-entrepreneurship-empowerment-at-xite-gamhariya/">Adityapur

 : एक्सआईटीई गम्हरिया में उद्यमिता सशक्तिकरण पर कार्यशाला
उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से अब तक कुड़मी समाज के आईएएस, आईपीएस, न्यायिक क्षेत्र के गण्यमान्य लोगों को "कुड़मी रत्न" प्रदान किया गया है. लेकिन इस बार कमिटी ने कुड़मी समाज के चिकित्सकों को "कुड़मी रत्न" प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसके लिए जल्द ही चिकित्सकों का चयन कर लिया जाएगा. महोत्सव दोपहर 2 बजे से होगा. जिसमें ओडिशा की बिंदु महंता अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. उन्होंने बताया कि समाज की मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन में जेल जानेवालों को सम्मानित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-fuldungari-durga-puja-committee-meeting-organized-in-vibhuti-manchh-premises/">Ghatshila

: विभूति मंच परिसर में फुलडुंगरी दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक आयोजित
प्रेस वार्ता में कुड़मी सेना के केंद्रीय महासचिव अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष उमा नाथ झा, शैलेन्द्र महतो (छोटे), प्रदेश अध्यक्ष बिशाल महतो, महादेव महतो, मनोरंजन महतो, गौरंगो महतो, किशोर महतो, सूरज महतो, विष्णुदेव महतो, पोबीर महतो, विकाश महतो, देवदीप महतो, अजय महतो, जयप्रकाश महतो, अनित महतो, नीलाम्बर महतो, प्रकाश महतो, प्रशांत महतो, दीवाकर महतो एवं भारी संख्या से कुड़मी सेना के सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp