BREAKING : MBA डिग्री विवाद मामले में निशिकांत दुबे को राहत, HC ने FIR रद्द करने का दिया आदेश
यूपीए से जुड़ने पर शरद पवार को संयोजक बनाया जाना चाहिए
उन्होंने कहा कि अभी झारखंड में पार्टी का एक विधायक है. पार्टी अगर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिये दो सीट और विधानसभा चुनाव के लिये 20 सीटों को चिन्हित कर दे तो संभावित प्रत्याशी अभी से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं. इसके लिये उन्होंने पदाधिकारियों की भूमिका तय करते हुए सदस्यता अभियान चलाने एवं बूथ कमिटियों के गठन पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि भविष्य में अगर पार्टी यूपीए का हिस्सा बनकर पार्टी चुनाव लड़ती है तो, ऐसी स्थिति में शरद पवार को यूपीए का संयोजक बनाया जाना चाहिए.संगठन की मजबूती पर शरद पवार ने जोर दिया
राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सभी प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती पर जोर दिया. कहा कि संगठन मजबूत होगा तभी पहचान बनेगी तथा सफलता मिलेगी. बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने पार्टी प्रमुख के निर्देशों का पालन करने तथा संगठन मजबूती के लिये सघन अभियान चलाने पर सहमति जतायी. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा, महामंत्री मुरली मनोहर पांडेय झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर प्रसाद सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: बंधु">https://lagatar.in/punishment-to-bandhu-charge-frame-on-mamta-returning-officer-also-sought-clarification-from-amba/">बंधुको सजा, ममता पर चार्ज फ्रेम, अंबा से भी निर्वाची पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण [wpdiscuz-feedback id="9wdogy8zag" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment