: भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में वीडियो वायरल करनेवाले राजू सिंह का मकान जमींदोज करने की कवायद
संतोष कुमार को बनाया गया है आरोपी
प्रभात कुमार का कहना है कि पड़ोसी संतोष कुमार सिंह के साथ उनका पिछले तीन सालों से विवाद चल रहा है. संतोष सड़क के किनारे की जमीन को जबरन कब्जाना चाहते हैं. इसकी शिकायत 2020 में भी थाने में जाकर की गयी थी.तीन दिनों में किया दो बार हमला
प्रभात का कहना है कि आरोपी ने 3 से 5 सितंबर के बीच उनपर तीन बार हमला किया गया है. सबसे पहले घटना 3 सितंबर को घटी थी. इसके बाद उन्होंने 4 सितंबर को थाने पर जाकर लिखित शिकायत की थी. इसके बाद फिर 5 सितंबर की शाम 6-7 बजे के बीच हमला किया गया.सीसीटीवी कैमरे में है सबकुछ कैद
प्रभात कुमार का कहना है कि हमला करने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. पुलिस फुटेज के माध्यम से भी मामले की जान सकती है. आरोप लगाया कि 5 सितंबर को ही संतोष कुमार अपने साथी के साथ आये और गले से 60 हजार रुपये मूल्य के चेन की छिनतई कर ली. विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की गयी. लोगों के जुटने पर आरोपी फरार हो गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-created-a-ruckus-for-putting-obscene-posters-on-bhalubasa-main-road-police-removed/">जमशेदपुर: भालूबासा मेन रोड पर अश्लील पोस्टर लगाने पर लोगों ने किया बवाल, पुलिस ने हटवाया [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment