Search

जमशेदपुर : जमीन विवाद में पड़ोसी ने किया हमला, चेन छिनतई का लगाया आरोप

Jamshedpur  (Ashok Kumar) : टेल्को थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी पर जानलेवा हमला करने और गले से सोने के चेन की छिनतई कर लेने का एक मामला प्रभात कुमार शर्मा ने टेल्को थाने में दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद भी प्रभात कुमार और उनके परिवार के सदस्य खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो उनके साथ किसी तरह की भी घटना घटित हो सकती है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-an-exercise-to-demolish-the-house-of-raju-singh-who-made-the-video-viral-in-the-presence-of-heavy-police-force/">जमशेदपुर

: भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में वीडियो वायरल करनेवाले राजू सिंह का मकान जमींदोज करने की कवायद

संतोष कुमार को बनाया गया है आरोपी

प्रभात कुमार का कहना है कि पड़ोसी संतोष कुमार सिंह के साथ उनका पिछले तीन सालों से विवाद चल रहा है. संतोष सड़क के किनारे की जमीन को जबरन कब्जाना चाहते हैं. इसकी शिकायत 2020 में भी थाने में जाकर की गयी थी.

तीन दिनों में किया दो बार हमला

प्रभात का कहना है कि आरोपी ने 3 से 5 सितंबर के बीच उनपर तीन बार हमला किया गया है. सबसे पहले घटना 3 सितंबर को घटी थी. इसके बाद उन्होंने 4 सितंबर को थाने पर जाकर लिखित शिकायत की थी. इसके बाद फिर 5 सितंबर की शाम 6-7 बजे के बीच हमला किया गया.

सीसीटीवी कैमरे में है सबकुछ कैद

प्रभात कुमार का कहना है कि हमला करने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. पुलिस फुटेज के माध्यम से भी मामले की जान सकती है. आरोप लगाया कि 5 सितंबर को ही संतोष कुमार अपने साथी के साथ आये और गले से 60 हजार रुपये मूल्य के चेन की छिनतई कर ली. विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की गयी. लोगों के जुटने पर आरोपी फरार हो गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-created-a-ruckus-for-putting-obscene-posters-on-bhalubasa-main-road-police-removed/">जमशेदपुर

: भालूबासा मेन रोड पर अश्लील पोस्टर लगाने पर लोगों ने किया बवाल, पुलिस ने हटवाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp