: 4 दिनों से लापता बच्चे का शव कुएं से बरामद, जांच में जुटी पुलिस
केस वन
पहले पक्ष की ओर से रामजनमनगर की रहने वाली मंजू देवी ने आरोपी कार्तिक, कार्तिक की पत्नी और कार्तिक के दोनों बेटे को बनाया है. घटना 22 फरवरी की शाम 7 बजे की है. आरोपी एकमत होकर घर में घुस गये और गाली-ग्लौज करना शुरू कर दिया. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने मिलकर मारपीट की और कान की बाली छीन लिया.केस टू
कदमा के रामजनमनगर माधव पथ के रहने वाले कार्तिक खंडाइत ने पड़ोसी पर्वीण, सूरज और प्रवीण की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामले में कहा गया है कि आरोपी मंगलवार की शाम को घर में घुस गये और गाली-ग्लौज करने लगे. घटना का विरोध करने पर सभी ने एकमत होकर मारपीट की. पुलिस का कहना है कि मामले में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें: राजनीति">https://lagatar.in/pappu-yadav-is-going-to-leave-politics-fierce-against-babas-in-facebook-live/">राजनीतिछोड़ने जा रहे पप्पू यादव! फेसबुक लाइव में ‘बाबाओं’ के खिलाफ भड़के [wpse_comments_template]

Leave a Comment