Jamshedpur (Rohit Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना अंतर्गत कोनसेया में 11 मई को 23 वर्षीय मंगरा कुम्हार की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के नौ दिन बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी सनिका कुम्हार उर्फ दुखु को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. सनिका की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को कुजुर के जंगल से बरामद किया है. इसके अलावा घटना के समय सनिका द्वारा पहना हुआ कपड़ा भी बरामद किया है. जानकारी देते हुए बंदगांव थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मंगरा कुम्हार अपने घर के पास सोया हुआ था तभी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई थी. 11 मई को शव बरामद किया गया था. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और हत्या करने वाले सनिका कुम्हार को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : झामुमो नेता ने कोड़ा पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का लगाया आरोप
पारिवारिक विवाद में की हत्या
मनोज कुमार ने बताया कि मंगरा की हत्या पारिवारिक विवाद को लेकर की गई थी. हत्या आरोपी सनिका कुम्हार मंगरा का पड़ोसी है. दोनों के परिवार के बीच विवाद चल रहा था. गांव में शादी समारोह था जिसको लेकर मंगरा अपने घर के बाहर सोया हुआ था. इसी का फायदा उठाते हुए सनिका ने उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : गोलमुरी में कांग्रेस कार्यकर्ता के घर में घुसा चोर, पकड़ाया
[wpse_comments_template]