: साइबर बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का आदमी बताकर उड़ाये 1.48 लाख
कदमा के गिरोह को जानें
कदमा में गैंगलेंड गिरोह का बोलबाला है. इसी गिरोह का अविनाश उपाध्याय है जो कदमा भाटिया बस्ती मंदिर पथ का रहने वाला है. गिरोह के लोगों ने दो माह पहले ही स्टीफन फ्रांसिस पर पथराव और गोलीबारी की थी. बांगड़ू और कुणाल साव इस मामले में फरार चल रहा है. भानु माझी का गिरोह भी कदमा में सक्रिय है. इसी गिरोह का रघुनाथ मन्ना है जो बुधवार की शाम पुलिस पर कट्टा तानने के आरोप में जेल गया है. भानु माझी को एक सप्ताह पहले ही कपाली ओपी थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है.सोनारी में हेते और रविदास गुट का बोलबाला
सोनारी की बात करें तो हेते और रविदास गुट का बोलबाला है. हेते अभी हत्या के मामले में जेल में बंद है. रविदास भी फायरिंग और हत्या की साजिश रचने में जेल में ही बंद है. वर्चस्व को लेकर हेते और रविदास गिरोह बराबर आमने-सामने आते रहते हैं. सोनारी में बाटला गिरोह ने भी अपनी अलग पहचान बनायी है.उलीडीह में चर्चित है अमरनाथ गिरोह
उलीडीह के रहने वाले अमनाथ सिंह (परमजीत गिरोह) का तड़ीपार पूरा हो गया है, लेकिन वह अभी शहर में नहीं लौटा है. उलीडीह का वह चर्चित गिरोह है. गुड्डू पांडेय और ललित शर्मा (परमजीत गिरोह) का भी कभी बोलबाला था, लेकिन अब उनकी गितिविधियां थम गयी है. उलीडीह के ही गणेश सिंह पर हमला करने वाला अंकित शर्मा और रिजवान अभी तक फरार है. तब गणेश पर हमला करवाने के लिए टाडा सज्जाद ने ही सुपारी दी थी.गोलमरी में रवि खेड़ा का है नाम
गोलमुरी थाना क्षेत्र की बात करें तो रवि खेड़ा गिरोह का बोलबाला है. 5 जनवरी को इस गिरोह के लोगों ने ही आपसी विवाद के बाद फायरिंग की थी, जिसमें सुनीला नामक महिला को गोली लग गयी थी. इसी तरह से रोहित पाठक, उदय चौधरी और कुणाल भी नया गिरोह के रूप में पनप रहा है. रोहित छह माह पहले ही फायरिंग करने और रंगदारी मांगने के मामले में कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटा है. कुणाल और उदय ने 2 फरवरी को रोहित को गोली मारी थी. उसके बाद से ही गोलमुरी पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये छापमारी कर रही है.केस वन
5 जनवरी- गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा की रहने वाली सुनीला शर्मा को मथुरा बगान के पास बदमाशों ने आपसी झड़प में गोली चलायी थी जो सुनीला को लग गयी थी. घटना के बाद उसे इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया था. फायरिंग करने का आरोप रवि खेड़ा पर लगा था. तब बताया गया था कि चोरी के सामानों के बटवारे को लेकर गिरोह के लोगों में गोली चली थी.केस टू
16 जनवरी- कपाली ओपी क्षेत्र के हासाडुंगरी के रहने वाले टिंकू सोरेन पर जमीन विवाद को लेकर रात के 10.30 बजे गोली मारी गयी थी. गोली उसकी जांघ पर लगी थी. टिंकू का आवास बिष्टुपुर कान्वेंट स्कूल के पास है. जमीन विवाद के मामले में नकाबपोष दो बदमाशों ने उसे गोली मारी गयी थी. घटना के संबंध में अज्ञात के खिलाफ फायरिंग का मामला दर्ज कराया गया है.केस थ्री
19 जनवरी- बागबेड़ा थाना क्षेत्र में प्रिंस कुमार के घर में घुसकर गोली मारी गयी थी. गोली मारने का आरोप अमन पाठक पर लगाया गया था. प्रिसं फाइनांस कंपनी का कर्मचारी है. घटना के बाद उसका इलाज खासमहल के सदर अस्पताल में कराया गया था.केस फोर
19 जनवरी- उलीडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला रियाज खान डिमना लेक की तरफ दोपहर को टहलने गया हुआ था तभी उसके समीप दो बदमाश आये थे और उसके साथ मारपीट करने के बाद पैर पर गोली मार दी थी. घटना के बाद उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.केस फाइव
2 फरवरी- गोलमुरी थाना क्षेत्र के केबुल क्लब के पास कुणाल ने अपने ही साथी रोहित पाठक को गोली मार दी. घटना में गोली उसके सिर को छूकर निकल गयी. घटना के बाद कुणाल और उदय चौधरी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. घटना के दोनों आरोपी तीन दिनों के बाद भी फरार हैं.केस सिक्स
2 फरवरी- कदमा के उलियान शिव शंकर मंदिर के पास खाली मैदान में फायरिंग की घटना की जांच में पहुंचे एएसआई किस्टो माझी पर ही अपराधी रघुनाथ मन्ना ने फायरिंग कर दी. हालाकि मिस फायर होने के कारण रघुनाथ पुलिस की गिरफ्त में आ गया. इस मामले में कदमा पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dc-ssp-is-jointly-running-a-campaign-against-the-basemen-by-bike-and-scooty/">जमशेदपुर: बाइक और स्कूटी से डीसी-एसएसपी संयुक्त रूप से चला रहे हैं अड्डेबाजों के खिलाफ अभियान [wpse_comments_template]

Leave a Comment