Jamshedpur (Anand Mishra) : नए रोटरी वर्ष की शुरुआत के अवसर पर जमशेदपुर रोटरी क्लब की ओर से शनिवार को बिष्टुपुर के धातकीडीह स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 47 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि टाटा मेन हॉस्पिटल मेडिकल सर्विसेज विभाग के जनरल मैनेजर डॉ सुधीर राय मेडिकल सर्विसेज नलिनी राममूर्ति, सचिव जमशेदपुर ब्लड सेंटर, संजय चौधरी, महाप्रबंधक जमशेदपुर ब्लड सेंटर, विजय मेहता, डॉ आर भरत, प्रमोद दुबे, गीता दुबे सहित सम्मानित अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-mediation-is-better-than-litigation-saves-time-money-and-mental-stress-justice-deepak-roshan/">आदित्यपुर
: “मुकदमेबाजी से बेहतर मध्यस्थता” से समय, धन और मानसिक तनाव से मिलती है मुक्ति : न्यायमूर्ति दीपक रोशन कार्यक्रम का संचालन केटी गब्बा तथा संतोष रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. कार्यक्रम में सहायक गवर्नर हेतल अदेसरा, डॉ एनसी सिंघल, एन राममूर्ति, एमएल अग्रवाल, किरण मेहता, आशा सिंह, विनोद मेनन, कौस्तव कुमार, महेंद्र गुप्ता, एस वैद्यनाथन, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ नीना गुप्ता, खोखन दत्ता, सुनीत कुमार, महेंद्र गुप्ता, मांगीलाल चावला, डॉ. सौरव बैनर्जी, डॉ पल्लवी बैनर्जी, संगीता झा और राम सेवक दुबे उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : रक्तदान शिविर के साथ हुई जमशेदपुर रोटरी क्लब के नए रोटरी वर्ष की शुरुआत, 47 यूनिट रक्त संग्रह

Leave a Comment