Search

जमशेदपुर: स्माइली गुब्बारे पाकर खिलखिलाए नौनिहाल

Jamshedpur : किड्स इंटरनेशनल स्कूल मानगो में आज से शैक्षणिक सत्र 2022- 23 की शुरुआत हुई. दो वर्षों बाद स्कूल खुलने से जहां अभिभावकों में खुशी थी. वहीं नौनिहालों में स्कूल पहुंचने का अलग उत्साह था. स्कूल को रंग बिरंगे गुब्बारे से सजाया गया था. पहले दिन बच्चों के लिये एक स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया. शिक्षकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के सेल्फी कार्नर बनाए थे, जिसे देखकर बच्चे खुश हो गए. स्कूल द्वारा बच्चों को स्माइली गुब्बारे, स्माइली बैच और टॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया गया. कुछ बच्चों के चेहरे पर माता-पिता से मिलने की ललक थी, तो कुछ का चेहरे पर बहुत सारी मुस्कान के साथ स्कूल का पहला दिन खेलने-कूदने में व्यतीत हुआ. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-llb-entrance-exam-will-be-held-on-april-24-at-kmpm-vocational-college/">जमशेदपुर:

एलएलबी प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल को केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में होगी

दो साल स्कूल बंद होने से बच्चों का मानसिक विकास अवरूद्ध हुआ: रूखसार

[caption id="attachment_284537" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/07ajsr4a.jpg"

alt="" width="600" height="313" /> स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ हर्षित मुद्रा में बच्चे.[/caption] स्कूल की प्रिंसिपल रुखसार आयशा ने कहा यह शुरुआती वक्त बच्चों, अभिवावकों तथा स्कूल मैनेजमेंट के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण है. दो सालों तक स्कूल बंद रहने से बच्चों का मानसिक विकास रुक-सा गया था. स्कूल के डायरेक्टर सैयद राशिद जफर ने स्कूल को पहले की तरह सुचारू रूप से चलाने के लिये अभिभावकों और शिक्षकों को एक दूसरे के समन्वय की जरूरत पर बल दिया. अभिभावकों ने स्कूल के प्रयास को सराहा. कुल मिलाकर एक शानदार शुरुआत के साथ स्कूल का पहला दिन हर किसी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-change-in-timing-of-no-entry-from-7th-to-12th-april/">जमशेदपुर:

7 से 12 अप्रैल तक नो इंट्री के समय में परिवर्तन
[wpdiscuz-feedback id="vm36ctb84t" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp