Search

जमशेदपुर : झाड़ग्राम स्टेशन पर 5 से होगा नीलांचल एक्सप्रेस का ठहराव

Jamshedpur (Ratan Singh) : पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस अब झाड़ग्राम स्टेशन पर रुकेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार शुक्रवार 5 जनवरी से अप और डाउन में नीलांचल एक्सप्रेस का झाड़ग्राम स्टेशन पर ठहराव होगा. स्थानीय लोगों की मांग पर रेलवे ने नीलांचल एक्सप्रेस को ठहराव दिया है. जबकि अन्य कई ट्रेनों को भी ठहराव देने की तैयारी गार्डनरीच में शुरू है. इससे पूर्व रेलवे ने बराभूम में पुरुषोत्तम और संतालडीह में स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को ठहराव दिया था. फिर चांडिल और पुरुलिया समेत हावड़ा मुंबई मार्ग के विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनों को रेलवे ने ठहराव दिया है. वैसे झाड़ग्राम स्टेशन पर नीलांचल एक्सप्रेस का ठहराव देने की मांग स्थानीय लोग कई सालों से कर रहे थे. ठहराव दिए जाने से लोगों में काफी खुशी हैं. इसे भी पढ़ें चांडिल">https://lagatar.in/chandil-crpf-distributed-necessary-materials-among-the-villagers/">चांडिल

: सीआरपीएफ ने ग्रामीणाें के बीच बांटी जरूरत की सामग्री
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp