Search

जमशेदपुर : श्रावणी मेले के दौरान महादेवशाल में नौ जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव

Jamshedpur (Rohit Kumar) : सावन के महीने में महादेवशाल धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. श्रावणी मेले को लेकर रेलवे ने महादेवशाल स्टेशन में नौ जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की अनुमति दे दी है. यह ठहराव अस्थाई होगा और यह आदेश 8 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक मान्य रहेगा. इनमें से तीन जोड़ी ट्रेन प्रतिदिन रुकेगी जबकि तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव रविवार और सोमवार को होगा. इस संबध में दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच के सहायक ट्रांसपोटेशन मैनेजर कौशिक मुखर्जी ने आदेश पत्र जारी कर दिया है. ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित किए जाने के साथ ही रेलवे ने महादेवशाल मंदिर परिसर में टिकट खिड़की खोल दी है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-shiv-mahima-kanwariya-sangh-organized-free-medical-cum-bhandara/">मनोहरपुर

: शिव महिमा कांवरिया संघ ने निःशुल्क चिकित्सा सह भंडारा का किया आयोजन

महादेवशाल में इन ट्रेनों का होगा प्रतिदिन ठहराव 

ट्रेन नंबर 08163 व 08164 चक्रधरपुर राउरकेला सारंडा मेमू, ट्रेन नंबर 18113 व 18114 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18109 व 18110 टाटा इतवारी एक्सप्रेस

अलग-अलग दिनों में यह ट्रेनें रुकेगी

रविवार व सोमवार को ट्रेन नंबर 13288 व 13287 दानापुर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18477 व 18478 पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18005 व 18006 जगदलपुर हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस रुकेगी. रविवार को ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ हावड़ा इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा कांताबाजी इस्पात एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18189 टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस रुकेगी. वहीं, सोमवार को ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा टिटलागढ इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 22862 कांताबाजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस रुकेगी जबकि मंगलवार को ट्रेन नंबर 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस का ठहराव होगा. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-public-rights-protection-committee-will-lay-siege-to-the-forest-department-office-on-15th-made-strategy-after-meeting/">चाकुलिया

: जनाधिकार सुरक्षा कमेटी 15 को करेगी वन विभाग कार्यालय का घेराव, बैठक कर बनाई रणनीति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp