Search

जमशेदपुर : मानगो में बाढ़ से राहत के लिए बनाए गए नौ आश्रय गृह

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : मानगो नगर निगम ने मानगो इलाके में स्वर्ण रेखा नदी की बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए मानगो में कुल 9 आश्रय गृह बनाए हैं. चाणक्यपुरी, टी खान मैदान, दाई गुट्टू, धोबी लाइन, कुंवर बस्ती और वारिस कॉलोनी के लिए यीशु भवन, वर्कर्स कॉलेज और बावनगोड़ा मध्य विद्यालय को आश्रय गृह बनाया गया है. नित्यानंद कॉलोनी, देशबंधु लाइन, कालिका नगर, हयातनगर, चंद्रप्रभा कॉलोनी और डिमना रेजीडेंसी के लिए मानगो के न्यू पुरुलिया रोड स्थित राष्ट्रपिता गांधी मध्य विद्यालय को आश्रय गृह बनाया गया है. साथ ही कुमरुम बस्ती के शेल्टर होम को भी आश्रय गृह बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-view-of-the-floods-relief-camps-were-set-up-in-different-areas-of-the-city/">जमशेदपुर

: बाढ़ को देखते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में बनाए गए राहत शिविर

पदाधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

इसी तरह कृष्णा नगर, शांति नगर, लक्ष्मण नगर, वास्तु विहार, वैकुंठ नगर और गौड़ बस्ती के लिए गुरु गोविंद सिंह मध्य विद्यालय को आश्रय गृह बनाया गया है. राम नगर और श्याम नगर के लिए जेपी स्कूल शंकोसाई रोड नंबर 5 को खड़िया बस्ती के लिए सामुदायिक भवन खड़िया बस्ती को और मून सिटी के निचले इलाके पर राजीव पथ इलाके के लोगों के लिए प्राथमिक विद्यालय शंकोसाई रोड नंबर 2 को आश्रय गृह बनाया गया है. इनकी जिम्मेदारी जितेंद्र कुमार (फोन 87090 06752) को दी गई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-primary-teachers-association-honored-retired-teachers/">जमशेदपुर

: झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

आश्रय गृह में किया गया जनरेटर का इंतजाम

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सभी आश्रय गृह में लाइट का इंतजाम किया जाएगा. बिजली कटौती से निपटने के लिए जनरेटर लगाया जा रहा है. इसके अलावा गद्दा, जनरेटर और इमरजेंसी लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी. मानगो नगर निगम के कर्मचारी निचले इलाकों में माइक से ऐलान कर लोगों को चेता रहे हैं कि अभी स्वर्णरेखा नदी में पानी बढ़ने की संभावना है. इसलिए अलर्ट रहें और निचले इलाकों में ना जाएं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp