Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : पूर्वी सिंहभूम जिला में निशु कुमारी ने गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) के पद पर योगदान दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा ने उनको पदभार ग्रहण कराया. सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने जिला शिक्षा अधीक्षक का स्वागत किया. जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी ने बारी-बारी से सभी का परिचय लिया तथा मिलजुल कर कार्य करने की संस्कृति को बढ़ावा देने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : मिर्ज़ाचौकी थाना में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
पत्रकारों से बात करते हुए निशु कुमारी ने कहा कि शिक्षा विभाग की योजनाओं को स्कूलों व बच्चों तक पहुंचाना उनका मुख्य लक्ष्य है. बच्चों के सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता होगी. इसके इसके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिले इस पर उनका विशेष फोकस होगी.उन्होने कहा कि सभी स्कूलों में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा.