Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : दुबई में मिराच इनोवेशन कंपनी में कार्यरत नीतीश कुमार ने जीआईआईटी का आभार जताया है. नीतीश कुमार जीआईआईटी प्रोफेशनल कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने 2017-20 सत्र में बीसीए किया और 2019 में कैंपस इंटरव्यू के दौरान इस कंपनी में चयनित हो गए. नीतीश ने लगातार न्यूज से बात करते हुए कहा कि शुरुआत में कॉलेज के दिनों में एचटीएमएल, सीएसएस, पीएचपी और माईएसक्यूएल पढ़ाया गया. बाद में मंजूरी दी गई. इसे भी पढ़ें : पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-celebration-among-players-and-office-bearers-on-neeraj-chopra-winning-silver/">पाकुड़
: नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतने पर खिलाड़ियों और पदाधिकारियों में जश्न का माहौल उन्होंने कहा कि जेएस, पायथन, लार्वा ने लाइव प्रोजेक्ट बनाने में मदद की. फंडामेंट स्पष्ट और मजबूत होने के कारण मिराच इनोवेशन, दुबई में कैंपस इंटरव्यू में चयन हो गया. उन्होंने बताया कि वे वर्तमान में ब्लॉकचेन तकनीक में काम कर रहे है. करियर को सही रास्ते पर ले जाने के लिए जीआईआईटी के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. नीतीश कुमार ने अपनी सफलता का सारा श्रेय जीआईआईटी के शिक्षकों को दिया. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : दुबई में कार्यरत नीतीश ने जताया जीआईआईटी का आभार

Leave a Comment