Ashok kumar
Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र के पीपला सरदारडीह में विधवा मालती सिंह सरदार (35) की 14 मई की देर रात धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड के 12 दिन बीत गये हैं. बावजूद पुलिस को किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लग सका है. पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग पर भी जांच कर रही है. पुलिस के लिये परेशानी यह है कि मामले में कोई कुछ बोलना ही नहीं चाह रहा है और मृतका मालती के बच्चे भी छोटे हैं. ऐसे में उन्हें भी घटना के बारे में किसी तरह की जानकारी ही नहीं है. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-hotwar-jail-will-be-the-home-of-suspended-ias-pooja-singhal-court-sent-to-judicial-custody/">BIGBREAKING : निलंबित IAS पूजा सिंघल का ठिकाना होगा होटवार जेल, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
गांव के लोग नहीं खोल रहे हैं मुंह
घटना के बाद पुलिस को लग रहा था कि गांव के लोग एक-दो दिनों में घटना का राज खोल देंगे. अब 12 दिनों के बाद पुलिस का कहना है कि गांव के लोग मदद नहीं कर रहे हैं. दबी जुबान पर लोग यह तो कह रहे हैं कि प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है, लेकिन प्रेमी के बारे में कोई कुछ बता नहीं रहा है.टेल्को खड़ंगाझार में करती थी मजदूरी
विधवा मालती सिंह सरदार की बात करें तो वह टेल्को के खड़ंगाझार में मजदूरी करने का काम करती थी. पति की मौत के बाद से वह मजदूरी करके ही परिवार का पेट पालती थी. घटना के एक दिन पहले भी वह खड़ंगाझार में ही मजदूरी करने के लिये गयी हुई थी. वह घर लौटी थी और रात को घर के सामने खटिया पर सो गयी थी.दूसरे दिन घर के बाहर झाड़ी से बरामद हुआ था शव
घटना के ठीक दूसरे दिन मालती का शव घर के बाहर झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया था. उसका गला रेता हुआ था. पुलिस ने भी स्पष्ट किया था कि धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गयी है. मालती का एक बेटा राहुल सिंह, बेटी पूर्वा सिंह और पुरवी सिंह है. एक बेटा और एक बेटी बोड़ाम के झुंझका में अपने नानी के घर पर हैं. घटना के दूसरे दिन दोनों बच्चे सरदारडीह पहुंचे थे, लेकिन दोनों ने कुछ भी नहीं बताया. घटना के बारे में एमजीएम थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक घटना में सफलता नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है. टीम का गठन भी किया गया है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dead-body-of-middle-aged-found-in-farm-well-sensation/">धनबाद: खेत के कुएं में अधेड़ का शव मिला, सनसनी [wpse_comments_template]

Leave a Comment