Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर साकची में स्ट्रेट माइल रोड पर नो पार्किंग का बोर्ड लगा दिया गया है. इस बारे में लगातार माइकिंग से प्रचार प्रसार किया गया. 4 दिनों तक प्रचार-प्रसार चला है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rangreta-mahasabha-will-go-to-punjab-with-a-team-of-500-members-manjit-gill/">जमशेदपुर
: 500 सदस्यों की टीम लेकर पंजाब जाएगा रंगरेटा महासभा – मंजीत गिल जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि अब यहां वाहन खड़ा करने पर वाहन को जब्त कर लिया जाएगा और वाहन मालिक से जुर्माना वसूलने के बाद ही वाहन को छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर देते हैं. इससे जाम लगता है. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : साकची के स्ट्रेट माइल रोड पर लगा नो पार्किंग का बोर्ड

Leave a Comment