Search

जमशेदपुर: वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंचा एक भी शख्स, मेडिकल टीम लौटी वापस

Jamshedpur : ग्रामीण इलाकों में कोरोना की वैक्सीन को लेकर कई तरह के अफवाह फैले हुए हैं. इस वजह से लोग टीका लगवाने सामने नहीं आ रहे हैं. मजबूरन स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांवों से बिना टीके लगाये लौटना पड़ रहा है. मुसाबनी प्रखंड के ग्रामीण इलाके के लोग वैक्सीन लेने से परहेज कर रहे हैं. ग्रामीणों के बीच अफवाह फैला दी गयी है कि टीका लगाने के बाद व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाती है. इस वजह से कुछ ही लोग डरते-डरते टीकाकरण शिविर में पहुंच रहे हैं.
दुष्प्रचार की वजह से ही गुरुवार को कोईलीसुता एवं फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत में आयोजित कोरोना टीका करण शिविर में एक भी व्यक्ति टीका लगवाने नहीं पहुंचा. मेडिकल टीम समेत चिकित्सक दिनभर टीकाकरण के लिए लोगों का इंतजार करते रहे और शाम पांच बजे लौट गये.

इसे भी पढ़ें -लॉ">https://lagatar.in/rules-are-changed-for-lawmakers-in-examination-of-law/67632/">लॉ

की परीक्षा में रसूखदारों के लिए बदल जाते हैं नियम! नकल करने वाले छात्रों पर भी नहीं होती कार्रवाई!

जागरुकता अभियान का भी नहीं हुआ असर

टीकाकरण शुरु होने से पहले मुसाबनी प्रखंड के धोबनी, बेनाशोल, पश्चिम बादिया, दक्षिण बादिया पंचायत में लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया. विभिन्न पंचायतों में पंचायत सचिव और आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाने को लेकर विचार-विमर्श भी किया. इसके बावजूद लोग टीका लगवाने नहीं पहुंचे.

सरकारी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि कर रहे लोगों को जागरूक

गांवों में लोगों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए बीडीओ सीमा कुमारी के निर्देश पर विभिन्न पंचायतों में विशेष बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका समेत विभिन्न महिला समूह की महिलाओं को क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाने और टीकाकरण के प्रति लोगों को समझाने का निर्देश दिया गया. राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी गांव-गांव में घूमकर टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें -कलकत्ता">https://lagatar.in/calcutta-hc-verdict-tmc-leader-will-remain-house-arrest-case-will-g-big-bench/67656/">कलकत्ता

HC का फैसला, TMC नेता हाउस अरेस्ट रहेंगे, मामला बड़ी बेंच में जायेगा

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp