करने के बाद सम्राट गिरोह के सुप्रीमो को रिमांड पर लेगी पुलिस
बेहद खराब है इन बीएलओ व सुपरवाइजर का प्रदर्शन
मानगो नगर निगम में इन 15 बीएलओ और सुपरवाइजर का प्रदर्शन बेहद खराब है. नगर निगम में वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने का अभियान चल रहा है. जिन 15 बीएलओ और सुपरवाइजर को नोटिस जारी की गई है. उन्होंने अभियान में 40% से भी कम उपलब्धि हासिल की है. इसके चलते मानगो काफी पिछड़ गया और मानगो नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी को उच्च अधिकारियों की डांट सुनने को मिली. इसी वजह से इन बीएलओ और सुपरवाइजर को नोटिस जारी की गई है. इसे भी पढ़ें : मांडर">https://lagatar.in/in-mandar-accused-of-arms-act-and-accused-of-mobile-theft-arrested-in-chutia/">मांडरमें आर्म्स एक्ट का आरोपी व चुटिया में मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
15 सितंबर तक पूरा करना है काम
मानगो में सभी मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने का काम हर हाल में 15 सितंबर से पहले पूरा करना है. अगस्त का महीना लगभग गुजर रहा है. माना जा रहा है कि जिस रफ्तार से बीएलओ काम कर रहे हैं ऐसे में 15 सितंबर तक काम पूरा होना मुश्किल है. इसे भी पढ़ें : बरही">https://lagatar.in/blackjack-competition-in-barhi-yadeon-hussain-club-garriklan-keredari-won/">बरहीमें लाठी प्रतियोगिता, यादें हुसैन क्लब गर्रीकलां केरेडारी ने मारी बाजी

Leave a Comment