Search

जमशेदपुर : मानगो में काम में लापरवाही पर 15 बीएलओ व सुपरवाइजर को नोटिस

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : वोटर आईकार्ड को आधार से लिंक करने के मामले में मानगो नगर निगम पिछड़ गया है. मानगो नगर निगम के 15 बूथ के बीएलओ और सुपरवाइजर का प्रदर्शन बेहद खराब है. इसे लेकर मानगो नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी सुरेश यादव ने 15 बीएलओ और सुपरवाइजर को काम में लापरवाही बरतने पर शो कॉज नोटिस जारी कर दी है. इनसे एक हफ्ते में जवाब मांगा गया है. साथ ही कार्यशैली को सुधारने की चेतावनी भी दी गई है. काम पटरी पर नहीं लाने और कार्यशैली नहीं सुधारने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें : सरेंडर">https://lagatar.in/after-surrendering-the-police-will-take-the-samrat-gang-supremo-on-remand/">सरेंडर

करने के बाद सम्राट गिरोह के सुप्रीमो को रिमांड पर लेगी पुलिस

बेहद खराब है इन बीएलओ व सुपरवाइजर का प्रदर्शन

मानगो नगर निगम में इन 15 बीएलओ और सुपरवाइजर का प्रदर्शन बेहद खराब है. नगर निगम में वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने का अभियान चल रहा है. जिन 15 बीएलओ और सुपरवाइजर को नोटिस जारी की गई है. उन्होंने अभियान में 40% से भी कम उपलब्धि हासिल की है. इसके चलते मानगो काफी पिछड़ गया और मानगो नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी को उच्च अधिकारियों की डांट सुनने को मिली. इसी वजह से इन बीएलओ और सुपरवाइजर को नोटिस जारी की गई है. इसे भी पढ़ें : मांडर">https://lagatar.in/in-mandar-accused-of-arms-act-and-accused-of-mobile-theft-arrested-in-chutia/">मांडर

में आर्म्स एक्ट का आरोपी व चुटिया में मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

15 सितंबर तक पूरा करना है काम

मानगो में सभी मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने का काम हर हाल में 15 सितंबर से पहले पूरा करना है. अगस्त का महीना लगभग गुजर रहा है. माना जा रहा है कि जिस रफ्तार से बीएलओ काम कर रहे हैं ऐसे में 15 सितंबर तक काम पूरा होना मुश्किल है. इसे भी पढ़ें : बरही">https://lagatar.in/blackjack-competition-in-barhi-yadeon-hussain-club-garriklan-keredari-won/">बरही

में लाठी प्रतियोगिता, यादें हुसैन क्लब गर्रीकलां केरेडारी ने मारी बाजी

1400 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों की बनेगी सूची

मानगो नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि वह 1400 मतदाताओं से अधिक वोटर वाले मतदान केंद्रों की सूची बनाएं. सूची बनाते समय ऐसे मतदाताओं को हटाना है जो मृत हैं या स्थानांतरित होकर कहीं और चले गए हैं. इन नामों को हटाते हुए सूची तैयार की जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp