Search

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 18 से मिलेगा नामांकन पत्र

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव चुनाव आगामी 07 फरवरी मंगलवार को होगा, जिसकी अधिसूचना मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजय खेमका और सहायक चुनाव पदाधिकारी महावीर प्रसाद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने संयुक्त रूप से कर दी है. मतदान के पूर्व चुनाव से संबंधित समस्त कार्य मुख्य चुनाव पदाधिकारी के कार्यालय रीतेश उद्योग, गुरूनानक अस्पताल के बगल में पायल सिनेमा के पास, न्यु पुरूलिया रोड, मानगो से होगा. इस संबंध में विजय और महावीर प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि चुनाव लड़ने के ईच्छुक नामांकन पत्र 18 और 19 जनवरी की संध्या 5 से 7 बजे तक प्राप्त कर सकते है. नामांकन पत्र 20 एवं 21 जनवरी की संध्या 5 से 7 बजे तक जमा होगा. नामांकन पत्र का शुल्क पांच सौ (500) रूपये है. जबकि मतदाता सूची प्रति सेट शुल्क एक सौ (100) रुपये है. नामांकन पत्र प्राप्ति, जमा एवं नाम वापसी प्रक्रिया प्रत्याशी व्यक्तिगत रूप से करेंगे। प्रत्याशी का स्व-हस्ताक्षरित किया हुआ सचित्र सरकारी अथवा मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा निर्गत परिचय पत्र की प्रति नामांकन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-neighbor-burnt-bike-in-bagbeda-anandnagar/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा आनंदनगर में पड़ोसी ने फूंकी बाइक

24 जनवरी को होगा चुनाव

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र जाँचोपरान्त प्रत्याशियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 22 जनवरी को किया जायेगा। नामांकन पत्र 23 जनवरी सोमवार की संध्या 6 से 7 बजे के बीच वापस ले सकते हैं। प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 24 जनवरी को होगा. आवश्यकता पड़ने पर मतदान सुबह 11 बजे से संध्या 4:15 बजे तक होग. चुनाव उपरान्त मतगणना एवं चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही विजयी प्रत्याशी को प्रमाण-पत्र वितरण किया जायेगा. मतदान के समय सभी मतदाता को अपना सचित्र सरकारी अथवा मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा निर्गत परिचय पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है. किसी भी वाद-विवाद की स्थिति में मुख्य चुनाव पदाधिकारी का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा. समयानुसार आवश्यकता पड़ने पर विशेष अनुदेश निर्गत किये जा सकते है. उन्होंने बताया कि मतदान स्थल अभी तय नहीं हुआ हैं, जो शीघ्र ही हो जायेगा और उसकी जानकारी सभी को दे दी जायेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-odisha-will-continue-to-get-water-for-irrigation-from-galudih-barrage-decision-taken-in-technical-committee-meeting/">जमशेदपुर

: ओडिशा को गालूडीह बराज से सिंचाई के लिए मिलता रहेगा पानी, टेक्निकल कमिटी की बैठक में हुआ निर्णय
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp