Jamshedpur: पुलिस ने कुख्यात अपराधी भानु माझी और हथियार तस्कर राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी को गिरफ्तार किया है. एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कदमा थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पकड़े गए अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टे और आठ गोलियां बरामद हुई हैं.
सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया. एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उलीयान गुरुद्वारा के पीछे भानु माझी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया और तलाशी में दो हथियार व तीन गोलियां बरामद हुईं.
पूछताछ में भानु ने बताया कि उसने राकेश मंडल से हथियार खरीदे थे. इसके बाद पुलिस ने राकेश को भी धर दबोचा. राकेश के घर से भी दो हथियार और गोलियां बरामद की गई.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में महिला व बच्चों के खिलाफ हुए 1396 आपराधिक घटनाओं में शामिल 2576 अभियुक्त हैं फरार, हजारीबाग नंबर वन पर