Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : जमशेदपुर में अब एक इलाके में पार्किंग स्थल पर गाड़ी खड़ा कर शुल्क देने के बाद लोग उसी इलाके की दूसरी पार्किंग में बिना शुल्क दिए वाहन खड़ा कर सकेंगे. इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के विशेष अधिकारी संजय कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने ठेकेदारों को भी इसका पालन करने का आदेश दिया है. नियम का उल्लंघन करने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-four-kilometer-long-road-to-be-built-at-a-cost-of-rs-98-lakh/">गालूडीह
: 98 लाख रुपए की लागत से चार किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी अब तक बार-बार वसूला जा रहा था पैसा
अब तक पार्किंग ठेकेदार लोगों से गाड़ी खड़ी करने को लेकर बार-बार पैसा वसूल रहे थे. मसलन अगर किसी ने साकची में बसंत टॉकीज के पास बाइक खड़ी की और वहां शुल्क दिया, इसके बाद उसे साकची बाजार के मुख्य गेट पर जाना है और वहां गाड़ी खड़ी की, तो वहां भी ठेकेदार पार्किंग शुल्क की वसूली कर लेता था. लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा. एक बार शुल्क देने के बाद लोग साकची में कहीं भी गाड़ी खड़ी कर सकेंगे. इसी तरह बिष्टुपुर में एक बार पार्किंग शुल्क देने के बाद किसी भी दूसरी पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/delhi-police-arrested-two-cyber-criminals-in-dhanbad/">धनबाद
में दो साइबर अपराधियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार साकची में तीन नए स्थल पर पार्किंग शुरू
जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि साकची के स्ट्रेट माइल रोड और इसके आसपास 3 नए स्थलों पर पार्किंग शुरू कर दी गई है. यहां टेंडर निकालकर ठेकेदार को उसकी जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा इन नए ठेकेदारों को भी नए नियम से अवगत कराया गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment