Search

जमशेदपुर: अब 18 की जगह 19 मार्च को बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें

Jamshedpur :  राज्य सरकार ने होली की छुट्टी 19 मार्च को घोषित की है. जिसके कारण जिला प्रशासन ने अपने पूर्व के आदेश में संशोधन करते हुए सभी शराब की दुकानों को 19 मार्च को बंद रखने का आदेश दिया है. पहले 18 मार्च को ड्राई डे  घोषित किया गया था अब 14 मार्च को जारी आदेश में संषोधन करते हुए सभी शराब की दुकानों को 19 मार्च को बंद रखने का आदेश दिया गया है. अब 18 मार्च को जिले की सभी देशी, विदेशी एवं खुदरा शराब की दुकानें खुली रहेंगी. इसे भी पढ़ें: मौसम">https://lagatar.in/weather-update-there-will-be-a-possibility-of-heat-wave-in-kolhan-from-march-22-there-will-be-an-unexpected-increase-in-temperature/">मौसम

अपडेट: 22 मार्च से कोल्हान में लू चलने की आशंका, तापमान में होगी अप्रत्याशित वृद्धि

17 से 20 मार्च तक बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय

इसके साथ ही सरकारी कर्मियों को चार दिन की छुट्टी मिल गई. 17 एवं 18 मार्च को शब-ए-बारात एवं होली की छुट्टी थी.19 मार्च को अतिरिक्त छुट्टी मिल गई. अगले दिन 20 मार्च को रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कार्यालय बंद रहेंगे. इस तरह 17 से 20 मार्च (चार दिन) सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.

मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाई गई, 19 को भी भारी वाहनों की नो इंट्री

पूर्वी सिंहभूम जिले में होलिका दहन, शब-ए-बारात एवं होली पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने जिले में 110 दंडाधिकारियों की तैनाती का आदेश 14 मार्च को जारी किया था. उक्त आदेश में 17 मार्च की शाम से 19 मार्च की सुबह तक सभी दंडाधिकारियों को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया था. इसी बीच 19 मार्च को होली मनाए जाने की घोषणा सरकार ने घोषणा की तथा उस दिन अवकाश घोषित किया. 19 मार्च को दिनभर एवं देर रात तक लोग रंग-अबीर खेलते हैं. इसे देखते हुए सभी दंडाधिकारियों को 19 मार्च की देर शाम तक अपने कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त रहने का आदेश दिया. यातायात विभाग की ओर से भी 19 मार्च को वाहनों की नो इंट्री का आदेश जारी किया गया. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-17-march-2022/">शाम

की न्यूज डायरी।।17 मार्च।।होलिका दहन पर भद्रा साया।।HEC कर्मियों की होली फिकी।।करोलिना बिलावस्का बनीं मिस वर्ल्ड।।ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म का ट्रेलर आउट।।बिहार की खबरों के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp