Search

जमशेदपुर : पंचायत चुनाव के लिए किया गया ऑब्जर्वर नियुक्त, शिकायत को मिलेंगे एक घंटे

Jamshedpur :  पूर्वी सिंहभूम जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त कर दिया गया है. पहले चरण में (घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबान्दा) व दूसरे चरण में (धालभूमगढ़, चाकुलिया व बहरागोड़ा) के लिए सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार (मो- 9431396642) व खर्च प्रेक्षक सुनील कुमार चौधरी (मो- 8292777807) को बनाया गया है. विदित हो कि दोनों प्रेक्षक एचसीएल के न्यू डाक बंगला में ठहरें हैं. जहां अपराह्न तीन बजे से चार बजे के बीच प्रत्याशी व आम लोग मुलाकात कर सकते हैं. वहीं, धालभूम अनुमंडल क्षेत्र में होने वाले तीसरे चरण में (बोड़ाम, पटमदा व पोटका) और चौथे चरण में (गोलमुरी सह जुगसलाई) के लिए सामान्य प्रेक्षक राजू रंजन राव (मो- 9431398413) बनाए गए हैं. वे चमरिया गेस्ट हाउस, कमरा नं-39 में ठहरेंगे. हालांकि, व्यय प्रेक्षक विनोद कुमार (मो- 9234805464) सर्किट हाउस, न्यू बिल्डिंग, कमरा संख्या चार में ठहरेंगे. गौरतलब है कि दोनों प्रेक्षकों से उपरोक्त प्रखंड क्षेत्र के पंचायत प्रत्याशी व आम लोग अपराह्न तीन बजे से अपराह्न चार बजे के बीच मिलकर सूचना अथवा शिकायत कर सकते हैं. इसे भी पढ़े : राज">https://lagatar.in/raj-thackerays-announcement-if-loudspeaker-did-not-land-from-mosque-then-there-would-be-hanuman-chalisa/">राज

ठाकरे का ऐलान: नहीं उतरा मस्जिद से लाउडस्पीकर तो वहां होगा हनुमान चालीसा

दूसरे चरण के प्रत्याशियों आज अलॉट होगा चुनाव चिन्ह

विदित हो कि पहले चरण में घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया व गुड़ाबांदा प्रखंड में 14 मई, दूसरे चरण में धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा में 19 मई और धालभूम अनुमंडल अंतर्गत तीसरे चरण में बोड़ाम, पटमदा पोटका में 24 मई व चौथे चरण में गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में 27 मई को मतदान होना है. पहले चरण के चुनाव के लिए मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा है. वहीं, दूसरे चरण के प्रत्याशियों को आज चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. इसके बाद उक्त क्षेत्र के प्रत्याशी पांच मई से अपने चुनाव चिन्ह के साथ प्रचार अभियान चला सकेंगे. इसे भी पढ़े : चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-140-ward-members-elected-unopposed-elections-will-be-held-in-70-wards-eight-wards-vacant/">चाकुलिया:

निर्विरोध चुने गए 140 वार्ड सदस्य, 70 वार्ड में होगा चुनाव, आठ वार्ड रिक्त

वोटर कार्ड के अलावा मतदान के लिए 12 अन्य दस्तावेज का विकल्प

1. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया मतदाता पहचान पत्र (EPIC) 2. निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची 3. पासपोर्ट 4. ड्राइविंग लाइसेंस 5. राज्य/ केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र 6. बैंक/ डाकघर फोटोयुक्त पासबुक 7. आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड) 8. आधार कार्ड 9. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) 10. मनरेगा का फोटोयुक्त जॉब कार्ड 11. फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट कार्ड) 12. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज इसे भी पढ़े : चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-140-ward-members-elected-unopposed-elections-will-be-held-in-70-wards-eight-wards-vacant/">चाकुलिया:

निर्विरोध चुने गए 140 वार्ड सदस्य, 70 वार्ड में होगा चुनाव, आठ वार्ड रिक्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp