: टाटा स्टील के कर्मचारी पिकनिक मनाने गये थे पहाड़भांगा, हो गयी चोरी
ईचा डैम बन जाने से हल हो जाएगी समस्या
जल संसाधन विभाग (झारखंड) के अभियंता प्रमुख ई-नागेश मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में चांडिल एवं अन्य डैम से संचयित जल गालूडीह बराज के माध्यम से नहर के रास्ते ओडिशा को भेजा जाता है. चूंकि वर्षा का पानी यहां स्टोर करके रखा जाता है. जिसे समय समय पर छोड़ा जाता है. इस समस्या के स्थायी हल ईचा डैम है. उक्त डैम के बन जाने से पानी का स्टोर एवं डिस्चार्ज असान हो जाएगा. चूंकि इस संबंध में सरकार के स्तर पर निर्णय होना है. इसलिए ईचाडैम का मामला अभी विचाराधीन है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-demand-to-name-jugsalai-railway-over-bridge-after-shaheed-kishan-dubey/">जमशेदपुर: जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का नाम शहीद किशन दुबे के नाम पर रखने की मांग
बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद
अभियंता प्रमुख (झारखंड) ई.नागेश मिश्रा, अधीक्षण अभियंता मोनिटरिंग-1 विजय कुमार भगत, चीफ इंजीनियर चांडिल कांप्लेक्स अशोक कुमार दास, चीफ इंजीनियर ईचा-गालूडीह गोपालजी, अधीक्षण अभियंता बराज अंचल गालूडीह मनोज कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता गालूडीह चालियामा विश्वनाथ बोईपाई के अलावे ओडिशा जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर भक्त रंजन मोहंती, चीफ इंजीनियर लिनागराज गौडा, तरनीसेन धाल, चीफ कंस्ट्रक्शन इंजीनियर स्वर्णरेखा सिंचाई परियोजना (लक्ष्मीपोसी) रामाकांत महापात्रा, अधीक्षण अभियंता बैसिंगा कैनाल डिविजन लक्ष्मीपोसी प्रताप कुमार दास, अधीक्षण अभियंता प्रशांत कुमार महाराणा, अधीक्षण अभियंता रंजीत कुमार पाणि, मानस रंजन मंडल, अधीक्षण अभियंता जगदीश ब्रह्म, अनिरूद्ध प्रुश्टि,कार्यपालक अभियंता लक्ष्मीपोसी संतोष कुमार दास, जगदीश चंद्र बेहरा, अजय कुमार कुनार, संजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता ईचा चालियामा संजीव कुमार, संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद, रोहित राम, सुरेश बेहरा, हमीरा सोरेन, मो. जियाउद्दीन, जगन्नाथ संह, सुभाष रजक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-neighbor-burnt-bike-in-bagbeda-anandnagar/">जमशेदपुर: बागबेड़ा आनंदनगर में पड़ोसी ने फूंकी बाइक [wpse_comments_template]

Leave a Comment