Jamshedpur (Ashok Kumar) : गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती काली मंदिर के पास बदमाशों ने एक पुराने अपराधी उदय चौधरी को रविवार की रात गोली मार दी. बदमाशों ने उदय चौधरी के सिर पर सटाकर गोली मारी है. घटना के बाद उसे इलाज के लिए के टीएमएच में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. [caption id="attachment_410591" align="alignnone" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220905_011626.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> घायल उदय चौधरी की फाइल फोटो[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-blo-will-link-voter-id-with-aadhaar-by-going-door-to-door-in-mango/">जमशेदपुर
: मानगो में घर-घर जाकर वोटर आईडी को आधार से लिंक करेंगे बीएलओ घटना के पहले पत्नी ने किया था उदय को फोन
उदय की पत्नी ने बताया कि उसने पति को फोन किया था. फोन पर पत्नी ने बताया कि वह क्रिकेट देख रहा है, थोड़ी देर में घर पहुंचेगा. लेकिन थोड़ी देर बाद फोन करने पर फोन स्विच ऑफ हो गया था. इसके बाद वह पति को खोजते हुए काली मंदिर के पास पहुंच गई. वहां पर उसने देखा कि पति जमीन पर तड़प रहा है. इसके बाद घटना की जानकारी किसी तरह से पुलिस को दी गई. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उदय को लेकर कर टीएमएच में पहुंची. बता दें कि मोटी सब टाइप उदय चौधरी गोलमुरी थाना क्षेत्र के डीएस फ्लैट का रहने वाला है. वह इसके पहले कई मामलों में जेल भी जा चुका है. घटना के बाद सिटी एसपी के विजय शंकर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment