Jamshedpur (Rohit Kumar) : पटमदा थाना क्षेत्र के माचा गांव में सड़क पार कर रहे 58 वर्षीय दुलाल सरदार को एक बाइक ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद उन्हें एंबुलेंस की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. दुलाल के दोनों पैर की हड्डी टूट गई है. घटना बुधवार रात की है. जानकारी के अनुसार लावा गांव निवासी दो युवक बुधवार की रात को शादी समारोह में शामिल होने के लिए कमलपुर थाना क्षेत्र के काश्मार गांव जा रहे थे. आगे जा रही एक कार को ओवरटेक करने पर अचानक दुलाल सरदार के सामने आ जाने से बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और दुलाल को टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोई भी गांव और पंचायत योजना विहीन न रहे – डीसी
[wpse_comments_template]