4.19 करोड़ में सेल इंजीनियरिंग के राजेश सिंह ने ली टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग
कार्यक्रम में सभी को किया जाएगा आमंत्रित
इस वर्ष गणपति जी का 5वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाने का निर्णय सभी सदस्यों ने किया है. उन्होंने कहा कि इन पांच वर्षों में गणपति जी की कृपा से हिंदू पीठ के प्रांगण में अनेक कार्यक्रम कर जमशेदपुर के सभी हिंदुओं को पीठ से जोड़ने का कार्य निरंतर जारी है. कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेता के साथ-साथ साधारण नागरिक से लेकर गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जागा.शाम 6 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
बहुत गर्मी होने के कारण कार्यक्रम शाम को होना तय हुआ है. शाम 6 बजे गणपति जी का विधि विधान से पूजन के बाद ध्वज पूजन होगा एवं शाम 7 बजे महाआरती के बाद 7:30 बजे से प्रसाद वितरण होगा. योग सीख रहे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा. बैठक में अरुण सिंह, किशोर गोलछा, कुमकुम सिंह, प्रकाश दूवे, शिवशंकर साहू, सोमनाथ सिंह, विजय अग्रवाल,दिलजय बोस के साथ साथ नये कार्यकर्ता शामिल हुए. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-17-april-14-arrested-in-jahangirpur-violence-builder-interrogated-in-councilor-husband-murder/">शामकी न्यूज डायरी।।17 अप्रैल।। जहांगीरपुर हिंसा में 14 अरेस्ट। पार्षद पति हत्या में बिल्डर से पूछताछ। रांची DC हैं चार्जशीटेड। 32 BDO की पोस्टिंग पर BJP गर्म। मनसे व शिवसेना में हिंदुत्व रक्षक की होड़। बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment