कदमा से नाबालिग लड़की का अपहरण
मंगलपाठ का होगा आयोजन
सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम के तहत शनिवार सुबह 8 बजे से झुंझुनूं वाली राणी सती दादी की विशेष पूजा होगी. साथ ही श्रृंगार दर्शन एवं अखण्ड ज्योति की व्यवस्था भी भक्तों के लिए की गई है. इसी दिन दोपहर दो बजे से महामंगल पाठ का आयोजन होगा. मंगल पाठ का वाचन स्थानीय पाठ वाचिका पूजा झा द्वारा किया जाएगा. इस बात की जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने दी. उन्होंने समाज के लोगों के अलावे आम लोगों से भी इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-provincial-dimension-of-all-india-vanvasi-kalyan-ashram-major-training-started/">जमशेदपुर: अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का प्रांतीय आयाम प्रमुख प्रशिक्षण शुरू
मेहंदी कार्यक्रम में इन महिलाओं ने लिया हिस्सा
alt="" width="1280" height="853" /> शुक्रवार की शाम आयोजित हुए मेंहदी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंजू चंदुका, रेखा अग्रवाल, शकुन अग्रवाल, पुष्पा संघी, सावित्री अग्रवाल सीमा शैतानी, अंजू चेतानी, किरण देबुका, उमा चेतानी, सुशीला अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, रजनी चौधरी, उषा चौधरी, मीनू अग्रवाल, संतोष कांवटिया आदि महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-a-five-day-special-mediation-camp-will-be-organized-in-the-civil-court-from-september-12-to-16/">जमशेदपुर
: सिविल कोर्ट में 12 से 16 सितम्बर तक पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता शिविर का होगा आयोजन [wpse_comments_template]

Leave a Comment