: शहीद के परिजनों ने नम आंखों से कहा- हमें गर्व है हमारे पुत्र पर
इन नंबरों पर अधिकारियों से ले सकते हैं जानकारी
उन्होंने बताया कि डिमना बस्ती फीडर से बिजली सप्लाई होने वाले क्षेत्रों कुंवर बस्ती, मुंशी मोहल्ला, जकिरनागर, आजादनगर, बालीगुमा, एमजीएम, शंकोसाई सहित अन्य क्षेत्रों में इस दौरान आपूर्ति बाधित रहेगी. इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग ने सहायक विद्युत अभियंता मानगो-1- 9431135928 एवं कनीय विद्युत अभियंता 9439135951 के टेलीफोन नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर जानकारी हासिल की जा सकेगी. उन्होंने मानगोवासियों से इस दौरान सहयोग करने की अपील की है . इसे भी पढ़ें: पंजाब">https://lagatar.in/punjab-cms-clarification-no-security-lapse-farmers-wanted-to-meet-pm/">पंजाबCM की सफाई – सुरक्षा में चूक नहीं, पीएम से मिलना चाहते थे किसान [wpse_comments_template]

Leave a Comment