के दरबार में डीसी-एसपी ने टेका मत्था, पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
alt="" width="620" height="358" /> जिला प्रशासन की ओर से क्षेत्रवार संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित किए गए हैं. साकची एवं काशीडीह से मुस्लिम बस्ती की ओर जाने वाले क्रोस रोड की बांस से पूरी तरह बैरिकेडिंग कर दी गई है. उस ओर पैदल छोड़कर किसी तरह का वाहन नहीं जा सकेगा. साथ ही अति संवेदनशील क्षेत्रो में प्रशासन की ओर से ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. जेएनएसी की ओर से कंट्रोल रुम बनाया गया है. जहां से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है. साथ ही पंडालों में भोग निर्माण के लिए दिन में पानी टैंकर से पेयजल की आपूर्ति की गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-doors-of-maa-durga-open-for-the-devotees-in-aastha-twin-city-telco/">जमशेदपुर
: आस्था ट्विन सिटी टेल्को में भक्तों के लिए खुले मां दुर्गा के पट
बर्मामाइंस में सड़कों को वन-वे किया गया
बर्मामाइंस में मेला लगने के कारण वहां काफी भीड़ होती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से मेला की ओर आने वाली तीन तरफ की सड़कों को वन वे किया गया है. बर्मामाइंस केरला पब्लिक स्कूल रोड से स्टेशन की ओर केवल जाने के लिए खोला गया है. उक्त रास्ते से स्टेशन की ओर से आने वालों का प्रवेश वर्जित है. इसी तरह टेल्को से बर्मामाइंस की ओर आने वालों को आरडी टाटा टेक्निकल इंस्टीच्यूट के पास से बीपीएम स्कूल के रास्ते स्टेशन की ओर भेजा जा रहा है. हालांकि मेला घुमने वाले स्कूल में पार्किंग कर पैदल आ सकते हैं. इसी तरह टाटा स्टील सुनसुनिया गेट से बर्मामाइंस की ओर जाने वालों को ट्यूब कंपनी गोलचक्कर होकर स्टेशन जाना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-devotees-arrived-to-see-the-pandal-even-in-drizzling-rain-on-maha-saptami/">आदित्यपुर: महासप्तमी को रिमझिम बारिश में भी पंडाल देखने पहुंचे श्रद्धालु [wpse_comments_template]

Leave a Comment