Search

जमशेदपुर: मजदूर दिवस की पूर्वसंध्‍या पर डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सहायक कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

Jamshedpur: डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शनिवार को मजदूर दिवस की पूर्व संध्‍या पर समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सहायक कर्मचारियों ने दीप जला कर किया. इस अवसर पर सहायक कर्मचारियों का तिलक लगाकर सम्मानपूर्वक मनमोहक संगीत के साथ स्वागत किया गया. मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. जूही समर्पिता ने सभी सहायक कर्मचारियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया तथा उनके कार्यों के प्रति और सेवा समर्पण के लिये उन्हें धन्यवाद दिया. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/2-3-crore-savings-to-jharkhand-government-social-welfare-department-purchased-weighing-machine-from-jam-portal/">झारखंड

सरकार को 2.3 करोड़ की बचत, समाज कल्याण विभाग ने जैम पोर्टल से खरीदी Weighing Machine

छात्रों ने प्रस्तुत किये सांस्‍कृतिक कार्यक्रम

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरुण सज्जन ने अपनी कविता “हम हैं भारत के सपूत, भारत का मान बढ़ाएंगे” की प्रस्तुति से सभी कर्मचारियों को कर्म योग की प्रेरणा दी. छात्रों द्वारा इस अवसर पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. आज के समारोह में मुख्य रूप से जूलियन एंथनी,  सुजाता चांद,  जूली दीप,  सुनीता,  वंदना मुखी, आनंद कुमार मुखी, अशोक पात्रो, गौतम राज माल, क्लाइमेट मैथ्यू, बाबूराव,  मालती,  भीम सागर समेत सभी स्टाफ उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-30th-april-jpsc-7th-10th-exam-results-in-a-while-indian-army-got-new-chief-peak-power-demand-of-electricity-in-the-country-crosses-2-lakh-mw-boris-baker-jailed-many-vide/">शाम

की न्यूज डायरी।।30 अप्रैल।।JPSC 7वीं-10वीं परीक्षा के परिणाम थोड़ी देर में।। भारतीय आर्मी को मिला नया चीफ ।।देश में बिजली की पीक पावर डिमांड 2 लाख मेगावाट के पार।।बोरिस बेकर को जेल ।।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp