: मानुषमुड़िया शिव मंदिर प्रांगण की हाई मास्ट लाईट छह महीना से खराब
मामले की हो रही है जांच
मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने शिकायत की थी कि संबंधित घर से देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है. हर दिन कई युवतियां घर में आती है और शाम को चली जाती है. इस बीच हर दिन अलग-अलग युवक भी घर पर आते है. सूचना पाकर छापेमारी की गई और मौके से तीन युवतियों को थाने लेकर आया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-security-guard-of-tata-steel-demands-justice-from-assistant-labor-commissioner/">नोवामुंडी: टाटा स्टील के सुरक्षा गार्ड ने सहायक श्रमायुक्त से की न्याय की मांग [wpse_comments_template]
Leave a Comment