Search

जमशेदपुर: कुणाल षाड़ंगी की पहल पर आगाज ने वृद्ध महिला को भेंट की सुनने की मशीन

Jamshedpur : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को यह ज्ञात हुआ की बिरसानगर जोन 10 की निवासी 70 वर्षीय असहाय महिला एलिजाबेथ जोसेफ सुनने में असमर्थ हैं. श्री षाड़ंगी के प्रयास से आगाज संस्था के रमन सिधु ने उक्त महिला को कान में लगानेवाली सुनने की मशीन उपलब्ध कराई. अब वह सामान्य लोगों की तरह बातें सुन पा रही हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rafiq-a-professional-criminal-of-the-city-in-custody-for-the-robbery-of-32-lakhs-from-bistupur/">जमशेदपुर

: बिष्टुपुर से 32 लाख की लूट में शहर का पेशेवर अपराधी रफीक हिरासत में, अबतक दो दर्जन से पूछताछ

कुणाल षाड़ंगी ने शौचालय व बिजली की समस्‍या के समाधान का भी दिया आश्‍वासन

वहीं एलिजाबेथ जोसेफ ने कुणाल षाड़ंगी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बताया कि उनके घर में शौचालय एवं बिजली का कनेक्शन भी नहीं होने है. श्री षाड़ंगी उन्हें आश्वस्त किया जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करा दिया जाएगा.  इस मौके पर इंदरजीत सिंह,  वरिष्ठ भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, आग़ाज संस्था के चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, राहुल नाग, पूर्णेन्दु पात्रा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-in-shri-balaji-annapurna-mid-day-meal-scheme-the-public-will-get-enough-food-for-five-rupees/">जमशेदपुर:

श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्याह्न भोजन योजना में जनता को पांच रुपये में मिलेगा भरपेट खाना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp