: बिष्टुपुर से 32 लाख की लूट में शहर का पेशेवर अपराधी रफीक हिरासत में, अबतक दो दर्जन से पूछताछ
कुणाल षाड़ंगी ने शौचालय व बिजली की समस्या के समाधान का भी दिया आश्वासन
वहीं एलिजाबेथ जोसेफ ने कुणाल षाड़ंगी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बताया कि उनके घर में शौचालय एवं बिजली का कनेक्शन भी नहीं होने है. श्री षाड़ंगी उन्हें आश्वस्त किया जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करा दिया जाएगा. इस मौके पर इंदरजीत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, आग़ाज संस्था के चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, राहुल नाग, पूर्णेन्दु पात्रा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-in-shri-balaji-annapurna-mid-day-meal-scheme-the-public-will-get-enough-food-for-five-rupees/">जमशेदपुर:श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्याह्न भोजन योजना में जनता को पांच रुपये में मिलेगा भरपेट खाना [wpse_comments_template]

Leave a Comment