Jamshedpur (Anand Mishra) : सिख पंथ के छठे गुरु मीरी पीरी के मालिक धन धन श्री गुरु हरगोविंद साहिब जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर स्त्री सत्संग सभा, साकची ने गुरुद्वारा प्रबंधन को ग्रंथी बाबाओं की रिहाइश निर्माण `बाबा बुड्डा जी निवास` उसारी कार्य के लिए धन राशि भेंट कर सहयोग किया. गुरुद्वारा साहिब साकची में शनिवार को गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश दिहाड़ा स्थानीय स्त्री सत्संग सभा ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के सहयोग से मनाया. सुबह विशेष दीवान सजा, जिसमें सबद-कीर्तन की अलौकिक बयार बही. "पंज प्याले पंज पीर छठम पीर बैठा गुर भारी, अरजन काया पलट मूरत हरगोबिंद सवारी..." भाई गुरदास जी द्वारा रचित शबद गायन कर भाई संदीप सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब साकची ने विशेष दीवान की शुरुआत की. उन्होंने पने मनोहर गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया. इसे भी पढ़ें : Kolhan">https://lagatar.in/kolhan-university-employees-federation-met-the-chief-minister-informed-about-the-demands/">Kolhan
University : कर्मचारी महासंघ मुख्यमंत्री से मिला, मांगों से कराया अवगत गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथियों और रागीयों के लिए बन रहे रिहाइश "बाबा बुड्ढा जी निवास" के लिए सिख स्त्री सत्संग सभा, साकची की ओर से 31 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रधान सरदार निशांन सिंह को सुपुर्द की गयी. बाबा अमृतपाल सिंह ने गुरु चरणों में अरदास बेनती के बाद संगत के बीच में मिस्से प्रसादे और लस्सी का लंगर बरताया. इसे भी पढ़ें : मैनहर्ट">https://lagatar.in/manhart-scam-hearing-on-saryu-rais-petition-completed-in-high-court-verdict-reserved/">मैनहर्ट
घोटाला : सरयू राय की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित कीर्तन दिवान के आयोजन में सिख स्त्री सत्संग सभा की अध्यक्ष गुरमीत कौर, कोषाध्यक्ष पिंकी कौर, जितेंद्रपाल कौर घुम्मन, मनजीत कौर, निंदरजीत कौर, चरण कौर, सुरजीत कौर एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के मुख्य सेवादार निशांन सिंह, बलबीर सिंह, दलजीत सिंह, प्रेम सिंह, दिलीप सिंह और ताज सिंह की सराहनीय भूमिका रही. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-io-of-criminal-case-will-now-have-to-collect-digital-evidence/">रांची
: क्रिमिनल केस के आईओ को अब जुटाना होगा डिजिटल साक्ष्य [wpse_comments_template]
Jamshedpur : गुरु हरगोविंद जी के प्रकाश पर्व पर स्त्री सत्संग सभा ने बाबा बुड्डा जी निवास के लिए किया आर्थिक सहयोग

Leave a Comment