आशुतोष आत्महत्या मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर परसुडीह थाना घेरा
शंकोसाई रोड नंबर एक का रहने वाला है गौतम
गौतम के बारे में युवती ने बताया कि वह उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर एक का रहने वाला है. अक्तूबर 2021 में उसने उसे उसके गांव से भगाया था और एक किराये का मकान में रखा था. इस बीच वह पत्नी की तरह रखता ता, लेकिन शादी नहीं की थी. शादी करने का सिर्फ झांसा ही दिया करता था. गर्भवती होने पर जब उसने शादी के लिये दबाव बनाया तब कहा कि पहले गर्भपात करवाओं फिर शादी करेंगे.दोबारा हो गयी है गर्भवती
युवती अब फिर दोबारा गर्भवती हो गयी है. ऐसे में उसने फिर से शादी के लिये गौतम पर जब दबाव बनाया तब वह किसी दूसरी लड़की को लेकर अपने घर से फरार हो गया है. युवती का कहना है कि उसके साथ न्याय होना चाहिए. वह अपना घर भी छोड़ चुकी है और उसका प्रेमी टाटा स्टीलकर्मी गौतम गोराई भी उसे अपनाने को तैयार नहीं है. उसने कहा कि न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-prince-khan-threatens-to-kill-gangster-faheem-khan-along-with-his-family/">धनबाद: प्रिंस खान ने दी गैंगस्टर फहीम खान को परिवार सहित जान से मारने की धमकी [wpse_comments_template]

Leave a Comment