Jamshedpur (Ashok kumar) : मानगो पुलिस ने ब्राउन शूगर की खरीद-बिक्री की सूचना मिमने पर दाइगुट्टू में जाकर छापेमारी की और एक आरोपी को धर-दबोचा. उसके पास के पुलिस ने ब्राउन शूगर और नकदी भी बरामद किया है. आरोपी आयुश सिंहब के बारे में पुलिस का कहना है कि वह आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरूलिया रोड कुंवर बस्ती का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: गैंग से अलग होने पर परमजीत सिंह की अखिलेश ने घाघीडीह जेल में करवाई थी हत्या
शाम को गश्ती के दौरान हुई गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि दाइगुट्टू के पास कुछ लोग ब्राउन शूगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस टोह लेने पहुंची हुई थी. इस बीच पुलिस को देख कई लोग फरार हो गये, जबकि आयुश पकड़ा गया. आयुष के पास से पुलिस ने 21 पुड़िया ब्राउन शूगर और नकद 1740 रुपये बरामद किया है. उसने पुलिस को अपने गिरोह के लोगों का भी नाम बताया है. उसके हिसाब से ही पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं आयुष के खिलाफ पुलिस ने एक मामला दर्ज करके शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर: पुलिस ने किया खुलासा बेटी ने प्रेमी संग मिल ऐसे करायी हत्या
Leave a Reply