Search

जमशेदपुर : डुमरिया में सरकारी जलमीनार से मोटर चोरी करने वाला गिरफ्तार

Jamshedpur :  डुमरिया थाना क्षेत्र के टोला रायसेनबेड़ा में सरकारी जलमीनार से समरसेबुल मोटर की चोरी करने के आरोपी को डुमरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी गयी मोटर को भी बरामद कर लिया है. घटना के संबंध में 4 मार्च को टोला के प्रधान (रायसेनबेड़ा) मुन्ना सबर ने डुमरिया थाने में मामला दर्ज कराया था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने केंदुआ गांव में छापेमारी करके राजेश महतो को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने मोटर को भी बरामद कर लिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-407-overturned-at-hatas-tudi-kali-temple-turning-three-injured/">जमशेदपुर

: हाता के तुड़ी काली मंदिर टर्निंग पर 407 पलटा, तीन घायल

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

छापेमारी टीम में मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, डुमरिया थाना प्रभारी विनोद टुड, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, एसआई अभिषेक कुमार, एएसआई निवास चौधरी, नंदलाल उरांव, आरक्षी शहनवाज आलम, अमरेश यादव, मनोज यादव, हवलदार दिनेश महतो, जैप आरक्षी लालमुनी साव, ध्रुव कुमार सिंह आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-four-minors-arrested-in-the-theft-in-sidgora-sun-temple-and-hanuman-temple/">जमशेदपुर

: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर व हनुमान मंदिर में हुई चोरी में चार नाबालिग धराये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp